डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Unsafe Structure Poses Threat to Life in Jalandhar – जालंधर के वार्ड-71 में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। यहां अनसेफ इमारत से लोगों की जान खतरे में है। भाई दी हट्टी के पास मलका चौक स्थित एक मकान के आंशिक रूप से ढह जाने से सार्वजनिक सड़क अवरुद्ध हो गई और सुरक्षा के लिए गंभीर खतरा पैदा हो गया।
जालंधर (Jalandhar) के वार्ड-71 में इनसेफ इमारत गिरने से मोहिन्द्रू मोहल्ले के निवासियों में दहशत और निराशा व्याप्त है। पंजाब कांग्रेस कमेटी के आरटीआई विभाग के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय सहगल ने इसे लेकर शिकायत दर्ज करवाई है। शिकायत के अनुसार, मकान मालिक कथित तौर पर विदेश में रहता है और उसने कोई भी निवारक उपाय नहीं किया है।

मलबे से रोड बंद हुई
संजय सहगल ने बताया कि ढहे हुए ढाँचे और बिखरे हुए मलबे ने सड़क को पूरी तरह से अवरुद्ध कर दिया है, जिससे कल सुबह से निवासियों, दुकानदारों और यात्रियों को गंभीर असुविधा हो रही है। सहगल ने अपनी शिकायत में कहा, “आंशिक रूप से निर्मित ढाँचा बेहद असुरक्षित है और किसी भी समय ढह सकता है।
संजय सहगल ने कहा कि आसपास के लोगों की जान-माल को खतरा पैदो हो गया है। अधिकारियों को मलबा हटाने, नोटिस जारी करने, जुर्माना वसूलने और लापरवाह मकान मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।

डीसी समेत अफसरों से शिकायत
संजय सहगल ने यह शिकायत जालंधर के डीसी, नगर निगम के कमिश्नर, एमटीपी और पुलिस थाना नंबर-2 के एसएचओ से की है। इसके साथ ही मोहल्ले के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि नगर निगम और स्थानीय पुलिस द्वारा शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे इस मामले को उच्च अधिकारियों तक पहुँचाएँगे और विरोध प्रदर्शन भी कर सकते हैं।







