डेली संवाद, नई दिल्ली। ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी, ED) ने आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर पर छापेमारी की है। बताया गया कि एक अस्पताल निर्माण परियोजना में कथित अनियमितताओं के सिलसिले में यह कार्रवाई की गई है।
वहीं, ईडी (ED) की टीम अभी सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) के घर पर जांच में जुटी है। पता चला है कि 13 जगहों पर रेड हो रही है। जांच पूरी होने के बाद ही पूरे मामले की हकीकत सामने आएगी। फिलहाल ईडी की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया है।

कथित घोटाले में जांच
आपको बता दें कि AAP के कार्यकाल के दो स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज (Saurabh Bhardwaj) और सत्येंद्र जैन की भूमिका 5,590 करोड़ रुपये के कथित घोटाले में जांच के दायरे में है। ईडी के मुताबिक, 2018-19 में आम आदमी पार्टी सरकार ने 24 अस्पताल परियोजनाओं को मंजूरी दी थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
ईडी के मुताबिक योजना थी कि छह महीने के भीतर आईसीयू अस्पताल तैयार कर दिए जाएंगे, लेकिन दावा है कि अब तक काम पूरा नहीं हुआ, जबकि 800 करोड़ रुपये से ज्यादा खर्च हो चुके हैं। अब तक सिर्फ 50% काम ही पूरा हुआ है।

बिना मंजूरी के निर्माण
ईडी ने यह भी पाया कि दिल्ली सरकार के लोक नायक अस्पताल में निर्माण लागत 488 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,135 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। एजेंसी का आरोप है कि कई अस्पतालों में बिना सही मंजूरी के ही निर्माण कार्य शुरू कर दिए गए।






