Jalandhar News: जालंधर के AAP नेता काकू आहलूवालिया के प्रयास से 15 साल की बच्ची बरामद

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर कैंट के AAP नेता काकू आहलूवालिया (Kaku Ahluwalia) के प्रयास से 15 साल की बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया गया। मामला डिवीजन नंबर सात के इलाके से किडनैप की गयी 15 साल की बच्ची का है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

जालंधर (Jalandhar) में आप नेताओं के प्रयास के बाद 15 साल की बच्ची को बरामद कर लिया गया है। बच्ची को यूपी के बहराईच के बेहरा थाना के अधीन क्षेत्र से बरामद किया गया है। उक्त बच्ची कैंट हलका के गढ़ा इलाके की रहने वाली है और उसको एक युवक धोखे से बहला फुसलाकर ले गया था।

Kaku Ahluwalia Jalandhar
Kaku Ahluwalia Jalandhar

काकू आहलूवालिया का प्रयास

कैंट इलाके के आप के नेता काकू आहलूवालिया के ध्यान में मामला आया तो उनहोंने मामले को सीएम कार्यालय तक पहुंचाया और यूपी पुलिस के साथ तालमेल बनाने की गुहार लगायी। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया और काकू आहलूवालिया ने सीपी धनप्रीत कौर से बात कर तत्काल कार्रवाई की मांग की।

Dhanpreet Kaur IPS
Dhanpreet Kaur IPS

जिसके बाद टीम का गठन कर यूपी रवाना किया गया और वहां बहराईच से लड़की को बरामद कर लिया जबकि लड़का फरार हो गया। शाम को बच्ची को परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद आप नेता काकू आहलूवालिया व आप नेत्री पूजा सिंह बच्ची के घर गए और आश्वासन दिया कि आरोपी को बख्शा नहीं जायेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *