डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार (Punjab Government) ने नगर निगम (Municipal Corporation) के 6 अफसरों को पदोन्नित दी है। नगर निगम के ओएंडएम (O&M) और बीएंडआर (B&R) के इंजीनियरों का प्रमोशन किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पंजाब (Punjab) सरकार ने आदेश जारी करते हुए कारपोरेशन इंजीनियर (O&M) हरप्रीत सिंह, प्रशोत्तम लाल और एकजोत सिंह को निगरान इंजीनियर के पद पर प्रमोट किया गया है। इसी तरह बीएंडआर के इंजीनियर जतिंदरपाल सिंह, जसपाल और नीलम महमी को प्रमोट किया गया है।
पढ़ें आदेश की कापी








