डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Unsafe Building News Update: मूसलाधार बारिश के बाद तेज धूप के कारण जालंधर (Jalandhar) में नकोदर रोड पर शुभम टी स्टाल की वर्षों पुरानी अनसेफ घोषित हुई इमारत से कई लोगों की जिंदगी दांव पर लग गई है। इस इमारत के साथ वाली जर्जर इमारत आज भरभरा कर गिर गई। जबकि शुभम टी स्टाल की जर्जर इमारत कभी भी ढह सकती है, इससे बड़ा हादसा हो सकता है।

जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया
जालंधर (Jalandhar) में भगवान वाल्मीकि जी चौक (ज्योति चौक) से नकोदर रोड पर लवली स्वीट (Lovely Sweet) के साथ कई साल पुरानी जर्जर इमारत का एक हिस्सा गिर गया है। इसके साथ स्थित शुभम टी स्टाल की वर्षों पुरानी जर्जर इमारत कभी भी ढह सकती है। जिससे लोगों के साथ बड़ा हादसा हो सकता है। कई साल पुरानी इस जर्जर इमारत को गिराने के लिए कई बार नगर निगम के अफसरों से शिकायत भी की गई है।

आने वाले दिनों में बड़ा हादसा हो सकता है
हालत यह है कि जर्जर इमारत शुभम टी स्टाल के साथ लगती दूसरी जर्जर इमारत भरभरा कर गिर गई है। गनीमत रही कि उस दौरान वहां कोई नहीं थी, नहीं तो कई लोग मारे जाते।
इसके बाद लोगों ने निगम अफसरों को इसकी जानकारी दी, लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने मांग की है कि शुभम टी स्टाल की जर्जर इमारत को को तत्काल गिराया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में बड़ा हादसा हो सकता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
आपको बता दें कि कई बड़े शहरों में जर्जर इमारत गिरने से कई लोगों की मारे जाने की खबरें आ रही है। ऐसे में नकोदर रोड की शुभम टी स्टाल की जर्जर इमारत को लेकर लोगों में दहशत पैदा हो गई है। लोगों ने कहा है कि उक्त जर्जर इमारत कभी भी गिर सकती है, जिससे लोग मारे जा सकते हैं। लोगों ने कहा कि अगर उक्त जर्जर इमारत को गिराया नहीं गया, तो लोग नकोदर रोड पर धऱना प्रदर्शन करेंगे।

जांच करवाएंगे
वहीं इस संबंध में नगर निगम के एमटीपी इकबाल सिंह रंधावा ने कहा है कि इंस्पैक्टर से रिपोर्ट मांगी जाएगी। वहीं, नगर निगम के बीएंडआर के इंजीनियरों ने कहा है कि जर्जर इमारत को नोटिस जारी किया गया है।कई इमारतों में मालिक और किराएदार का झगड़ा होने के कारण नहीं खाली करवा सके। फिर भी जर्जर इमारतों को किसी को रहने की अनुमति नहीं दी गई है।






