PM Narendra Modi: पीएम नरेंद्र मोदी जापान पहुंचे, टोक्यो में गायत्री मंत्र से स्वागत, भारतीयों से की मुलाकात

Daily Samvad
2 Min Read
PM Narendra Modi Japan Visit LIVE

डेली संवाद, नई दिल्ली/टोक्यो। PM Narendra Modi Japan Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को जापान दौरे पर पहुंचे हैं। बतौर प्रधानमंत्री यह मोदी की 8वीं जापान यात्रा है। स्थानीय कलाकारों ने टोक्यो के होटल में उनका गायत्री मंत्र से स्वागत किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

इस दौरान उन्होंने प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात की। पीएम नरेंद्र मोदी यहां 15वें भारत-जापान वार्षिक समिट में हिस्सा लेंगे। इस सम्मेलन में दोनों देशों के बीच रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करने पर चर्चा होगी।

PM Narendra Modi Japan Visit
PM Narendra Modi Japan Visit

31 अगस्त को चीन पहुंचेंगे मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने रवाना होने से पहले सोशल मीडिया पर लिखा कि इस दौरे के मकसद भारत और जापान के बीच खास रणनीतिक और ग्लोबल साझेदारी को मजबूत करना है। जापान के बाद वे 31 अगस्त को चीन पहुंचेंगे।

सिक्योरिटी, डिफेंस और ट्रेड पर बात

पीएम नरेंद्र मोदी आज PM इशिबा के साथ वार्षिक सम्मेलन के दौरान सिक्योरिटी, डिफेंस, ट्रेड और टेक्नोलॉजी जैसे मुद्दों पर बातचीत करेंगे। इसके बाद दोनों डिनर करेंगे। मोदी 30 अगस्त को जापान के मियागी में उस फैक्ट्री का भी दौरा करेंगे, जहां बुलेट ट्रेन के कोच तैयार होते हैं।

PM Narendra Modi Japan Visit
PM Narendra Modi Japan Visit

5.93 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा

जापानी मीडिया के मुताबिक इस यात्रा के दौरान जापान, भारत में 10 ट्रिलियन येन यानी 5.93 लाख करोड़ रुपए के निवेश की घोषणा करने वाला है।

ट्रम्प के भारत पर 50% टैरिफ लगाने के फैसले के बाद मोदी का यह दौरा भारत की रणनीतिक और आर्थिक साझेदारी को मजबूत बनाने के लिहाज से अहम माना जा रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *