डेली संवाद, चंडीगढ़। Petrol-Diesel Price: सरकारी तेल कंपनियों की ओर से शुक्रवार सुबह देशभर में जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव दिख रहा है। ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में आई करीब डेढ़ डॉलर की गिरावट का असर आज तेल की खुदरा कीमतों पर भी दिख रहा है।
कीमतों में कोई बदलाव नहीं
तेल कंपनियों ने आज लखनऊ से लेकर बिहार की राजधानी पटना में भी तेल सस्ता कर दिया है। हालांकि, दिल्ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं आया है। सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार, यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल 18 पैसे सस्ता होकर 94.51 रुपये लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
डीजल भी 21 पैसे गिरा और 87.60 रुपये लीटर पहुंच गया है। बिहार की राजधानी पटना में पेट्रोल 17 पैसे गिरावट के साथ 105.58 रुपये लीटर पहुंच गया, जबकि डीजल 16 पैसे गिरकर 91.82 रुपये लीटर बिक रहा है। हरियाणाा की राजधानी गुरुग्राम में पेट्रोल 21 पैसे महंगा होकर 95.65 रुपये लीटर हो गया तो डीजल 20 पैसे चढ़कर 88.10 रुपये लीटर बिक रहा है।
चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर






