डेली संवाद, चंडीगढ़। Heavy Rainfall Alert: मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब (Punjab) के लिए ताज़ा भविष्यवाणी जारी किया है। अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जिससे लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है।
बारिश का येलो अलर्ट जारी
पंजाब (Punjab) के तीन ज़िलों होशियारपुर, पठानकोट और रूपनगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में भारी बारिश की संभावना है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने मोहाली, रूपनगर और शहीद भगत सिंह नगर में भी भारी बारिश की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में भी स्थिति गंभीर है। पंजाब के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में ऑरेंज अलर्ट और हिमाचल प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है। अगर जम्मू-कश्मीर और हिमाचल में फिर से भारी बारिश होती है तो इसका सीधा नुकसान पंजाब को उठाना पड़ेगा।

इस बीच, घग्गर नदी का पानी कल कई घंटों तक खतरे के निशान से ऊपर बहता रहा, जिसके बाद बनूर के निकटवर्ती गांवों के लोगों में दहशत का माहौल बन गया। इसके साथ ही भाखड़ा के भी चार गेटों से सतलुज में पानी छोड़ा जा रहा है।






