डेली संवाद, नई दिल्ली। Glass Panel Collapsed: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कांच का पैनल टूटकर गिरने से बड़ा हादसा हो गया है।
कांच का पैनल टूटकर गिरा
मिली जानकारी के मुताबिक चेन्नई (Chennai) के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक कांच का पैनल टूटकर गिर गया। जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। वहीं गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के कारण एअरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों को असुविधा हुई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
बताया जा रहा है कि यह घटना एयरपोर्ट पर रेस्टोरेंट के पास हुई। इसकी आवाज इतनी तेज थी कि वहां पर मौजूद यात्री डर गए। घटना की जानकारी होते ही मौके पर हवाई अड्डे के कर्मचारी पहुंचे। यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए उस क्षेत्र में बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं।






