Punjab News: पंजाब पुलिस, NDRF, SDRF और भारतीय सेना की टीमें बाढ़ प्रभावित इलाकों में मिलकर कर रही काम

Daily Samvad
3 Min Read
Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: भारी बारिश के चलते सतलुज, ब्यास, रावी और उज्ह दरियाओं में दरारें आने या पानी के ओवरफ्लो के कारण बनी बाढ़ जैसी स्थिति को देखते हुए पंजाब पुलिस (Punjab Police), भारतीय सेना, सीमा सुरक्षा बल (BSF), राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF), राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) और सिविल प्रशासन की टीमें मिलकर काम कर रही हैं और अब तक 7689 लोगों को बाढ़ प्रभावित इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया जा चुका है।

Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas
Teams of Punjab Police, NDRF, SDRF and Indian Army are working together in the flood affected areas

7689 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया

यह जानकारी आज यहाँ विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने दी। बाढ़ से प्रभावित जिलों में पठानकोट, होशियारपुर, गुरदासपुर, कपूरथला, तरनतारन, फाज़िल्का और फिरोज़पुर शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

विशेष डीजीपी अर्पित शुक्ला, जो प्रदेश में बने हालातों की स्वयं निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि पंजाब पुलिस ने बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत कैंप स्थापित किए हैं जहाँ लोगों के लिए भोजन और दवाइयों के लंगर लगाए गए हैं और साथ ही पशुओं के लिए चारा भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। लोगों को निकालने और खाने के पैकेट व अन्य ज़रूरी सामान पहुँचाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Punjab Flood Alert
Punjab Flood Alert

मौसम विभाग द्वारा 4 दिन का अलर्ट जारी

उन्होंने बताया कि लोगों को बाढ़ग्रस्त इलाकों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाने के लिए भारतीय सेना के 20 हेलीकॉप्टर राज्य में तैनात हैं। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित जिलों के एसएसपीज़ को फील्ड में रहकर अपने-अपने जिलों की स्थिति की नियमित निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी प्रबंध पूरे कर दिए गए हैं और एसएसपीज़ स्वयं राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं तथा लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुँचाया जा रहा है।

विशेष डीजीपी ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा चार दिन का अलर्ट जारी किए जाने के साथ ही पंजाब पुलिस को बाढ़ से संबंधित किसी भी प्रकार की आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह अलर्ट पर रखा गया है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *