डेली संवाद, जम्मू। Cloudburst in Ramban Jammu Kashmir News: जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के रामबन (Ramban) जिले में बड़ा हादसा हुआ है। राजगढ़ तहसील में बादल फटने से तबाही मची है। इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हैं। राहत और बचाव दल मौके पर हैं और लापता लोगों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जम्मू (Jammu) के रामबन (Ramban) जिले के राजगढ़ तहसील में शुक्रवार देर रात अचानक बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और पांच अन्य लापता हो गए हैं। बादल फटने से बाढ़ जैसी स्थिति बनी और कई घर क्षतिग्रस्त हो गए।

बचाव के लिए राहत दल जुटा
स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है। अधिकारियों ने बताया कि अब तक तीन शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि पांच व्यक्ति अभी भी लापता हैं।

इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बनी
अधिकारियों के मुताबिक अचानक हुए इस बादल फटने की घटना से इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई और कई घर व संपत्तियों को नुकसान पहुंचा है, जिससे सामान्य जन-जीवन बाधित हुआ है।
प्रशासन ने पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत पहुंचाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और लापता लोगों को ढूंढ़ने के लिए लगातार राहत व बचाव अभियान चलाया जा रहा है।






