डेली संवाद, कुशीनगर। RSS News: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) के जिला सह संघचालक के बेटे की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। हत्या की सूचना पर मौके पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मामला यूपी के कुशीनगर Kushinagar) जिले का है।
जानकारी के मुताबिक यूपी (Uttar Pradesh) के कुशीनगर (Kushinagar) जिले में कुबेरस्थान थाना क्षेत्र के सेमरा गांव में खेत में पशु चराने के विवाद को लेकर मनबढ़ों ने आरएसएस के जिला सह संघचालक के बेटे की घेर कर हत्या कर दी। पहले युवक को खेत में पीटा गया।

लाठी डंडे से हमला कर मार डाला
जान बचाने को युवक भाग कर गांव में पहुंचा तो मनबढ़ों ने पीछाकर घर घेर लिया और फरसे व लाठी डंडे से हमला कर मार डाला। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस के पहुंचने तक हत्यारोपी युवक का गला दबाकर बैठे रहे। पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथे की तलाश की जा रही है।
मौके पर सीओ सदर डॉ अजय कुमार सिंह की अगुवाई में फोर्स पुहंची थी। फोरेंसिक टीम ने भी मौके से साक्ष्य जुटाए। परिजनों की तहरीर के आधार पर कुबेरस्थान पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है। सेमरा गांव निवासी इंद्रजीत सिंह आरएसएस के जिला सह संघचालक हैं।

उत्कर्ष की हत्या
वह कसया गए थे। उनके छोटे पुत्र उत्कर्ष सिंह (40) घर पर थे। शाम को किसी ने उन्हें खेत में पशु चराने की बात बतायी। वह तत्काल खेत की ओर गए। खेत में पशुओं को चरते देख, पास झोपड़ी डालकर रहने वाले परिवार से इस पर एतराज जताया।
इसे लेकर बहस हुई जो मारपीट में बदल गयी। इंद्रजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि गांव के ही कन्हई यादव के चार बेटे वहां झोपड़ी डालकर पशुओं को लेकर रहते हैं। पशु उन्हीं की थे। चारों ने मिलकर उत्कर्ष पर हमला कर दिया।
चार लोगों ने मारा
वह जान बचाने के लिए भागे तो पीछे से चारों ने फरसे व लाठी डंडे लेकर दौड़ा लिया। गांव में घेर लिया और सिर, चेहरे, आंख व शरीर पर कई जगह गंभीर वार कर मार डाला। उत्कर्ष के गिर जाने के बाद भी चारों उनका गला दबाकर बैठे रहे।

मौके पर पुलिस पहुंची तो चारों वहीं मौजूद थे। पुलिस ने गंभीर हालत में उत्कर्ष को मेडिकल कॉलेज पडरौना पहुंचाया, जहां देखते ही डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। चौथा मौके से फरार हो गया था।
इन्हें किया गया गिरफ्तार
सीओ डॉ अजय कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। परिजनों का बयान लिया। फोरेंसिक टीम बुलाकर मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य कलेक्ट कराया। इंद्रजीत सिंह ने इस मामले में सच्चिदानंद यादव, श्रीनिवास यादव, देवेन्द्र यादव व ज्ञान यादव पुत्रगण कल्हई यादव के खिलाफ हत्या की तहरीर दी है। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।






