Landslide In Reasi: जम्मू-कश्मीर के रियासी में लैंडस्लाइड, एक ही परिवार के सात लोगों की मौत

Muskan Dogra
2 Min Read
Landslide In Reasi

डेली संवाद, जम्मू। Landslide In Reasi: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रियासी (Reasi) जिले के माहौर तहसील के बद्दर गांव में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन में एक घर गिर गया, जिसमें एक परिवार के सात लोगों की मौत हो गई।

सात लोगों की मौत

रियासी (Reasi) में भारी बारिश के चलते भूस्खलन होने से कच्चा मकान गिर गया। जिसमें पति, पत्नी और 5 बच्चों सहित सात लोगों की मौत हो गई। मलबे में दबने से एक ही परिवार के सभी सदस्यों की जान चली गई। वहीं मृतकों की पहचान नजीर अहमद व उसकी पत्नी वजीरा बेगम के रूप में हुई है।

Landslide In Reasi
Landslide In Reasi

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

बिलाल अहमद पुत्र नज़ीर अहमद, 13 वर्ष, मोहम्मद मुस्तफा पुत्र नज़ीर अहमद, 11 वर्ष, मोहम्मद आदिल पुत्र नज़ीर अहमद, 8 वर्ष, मोहम्मद मुबारक पुत्र नज़ीर अहमद, 6 वर्ष और मोहम्मद वसीम पुत्र नज़ीर अहमद, 5 वर्ष के रूप में हुई है।

Ramban Cloudburst
Cloudburst In Ramban

सभी शव बरामद

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना सुबह-सुबह उस समय घटी जब भूस्खलन के कारण ढलान पर स्थित मकान मलबे में दब गया। घटना के समय घर में परिवार के कई सदस्य मौजूद थे। पुलिस, एसडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन के कर्मियों सहित बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और अब सभी शव बरामद कर लिए गए हैं।

Cloudburst In Ramban
Cloudburst In Ramban

बादल फटने से चार लोगों की मौत

वहीं रामबन में बादल फटने से चार लोगों की मौत हो गई और 5 लोग लापता हैं। लापता लोगों की तलाशी जारी है। राहत-बचाव कार्य जोरों पर चल रहा है। स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, राहत और बचाव दल को तुरंत प्रभावित क्षेत्र में भेजा गया है और लापता लोगों की तलाश के लिए अभियान जारी है।

Cloudburst In Ramban
Cloudburst In Ramban














Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *