डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर के बस्तियात इलाके के एक व्यक्ति ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया। मामला जुआ से जुड़ा बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) के बस्तियों के कुछ युवकों से परेशान होकर व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है। बताया जा रहा कि आत्महत्या करने से पहले मृतक व्यक्ति ने अपने कुछ दोस्तों का नाम लिया है। उक्त व्यक्ति ने बस्ती शेख के चार जुआरियों का नाम लिया है।
लोगों ने जबरन जुआ खिलवाया
जानकारी के मुताबिक मृतक व्यक्ति को कुछ लोगों ने जबरन जुआ खिलवाया। जुआ में धोखे से उसके सारे पैसे उन्होंने ठग लिए। यही नहीं, जिन लोगों ने मृतक से ठगी की, वे उसके दोस्त थे।
इस खबर के बाद बस्तियात इलाके में कई जुआरी अंडरग्राउंड हो गए हैं। सूत्र बताते हैं कि बस्तियात इलाके में जुआ, सट्टा और लाटरी खूब चलती है। जुआ में पैसे की ठगी के बाद धन्नोवाली फाटक के पास ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक की लाश क़ब्ज़े में लेकर जाँच शुरू कर दी है।







