डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: आज देश के कई हिस्सों में मौसम खराब हो सकता है। पंजाब (Punjab) समेत कई राज्यों में आज शाम भारी हो सकती है।
वर्षा होने की संभावना
मौसम विभाग (IMD) ने पंजाब, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, बिहार, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड जैसे राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें भारी से बहुत भारी हिमाचल प्रदेश में वर्षा होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
मौसम विभाग (IMD) की ओर से जारी ताजा जानकारी के अनुसार अगले कुछ घंटों में राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव हो सकता है। आईएमडी के अनुसार, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, शहीद भगत सिंह नगर (नवांशहर) और होशियारपुर के इलाकों में गरज के साथ भारी बारिश होने की संभावना है।

तेज हवाएं भी चल सकती
इसके साथ ही इन इलाकों में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं। इस बीच, लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। दिल्ली-एनसीआर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है, जिससे लोगों का दैनिक जीवन प्रभावित हो सकता है।







