Pati Patni Aur Woh 2: पति पत्नी और वो के सेट पर हुई क्रू के साथ मारापीटी, सारा-आयुष्मान खुराना का वीडियो भी वायरल; देखें

Daily Samvad
4 Min Read
Sara Ali Khan And Ayushmann Khurrana

डेली संवाद, नई दिल्ली। Pati Patni Aur Woh 2: आयुष्मान खुराना और सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने प्रयागराज में पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग शुरू कर दी है। लेकिन हाल ही में फिल्म के सेट से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ जिसने सोशल मीडिया (Social Media) पर तहलका मचा दिया। दरअसल फिल्म के क्रू के साथ कुछ लोगों ने वहां मारपीट शुरू कर दी।

Fight on Pati Patni Aur Woh 2 Set
Fight on Pati Patni Aur Woh 2 Set

क्या फिल्म के निर्देशक के साथ हुई मारपीट?

ऑनलाइन कई वीडियो वायरल हुए हैं जिनमें सारा-आयुष्मान की अपकमिंग फिल्म पति पत्नी और वो 2 के एक क्रू मेंबर को प्रयागराज में एक व्यक्ति ने खूब पीटा जहां वे शूटिंग कर रहे थे। फिल्म मेकर्स ने अभी तक इस घटना पर चुप्पी नहीं तोड़ी है। जो वीडियो वायरल हो रहे हैं उनके अनुसार, एक स्थानीय व्यक्ति कार सीक्वेंस की शूटिंग कर रहे क्रू मेंबर के पास जाता हुआ दिखाई दे रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह

कुछ लोगों ने यह भी दावा किया है कि जिस व्यक्ति की पिटाई हुई है, वह फिल्म का निर्देशक हो सकता है। कुछ स्थानीय लोगों ने स्थिति को संभालने की कोशिश की, लेकिन और लोग भी शामिल हो गए और स्थिति बेकाबू हो गई। एक और वीडियो है जिसमें फिल्म के लीड एक्टर्स आयुष्मान और सारा के बीच तीखी बहस होती दिखाई दे रही है, जिसके बाद सारा वहां से चली जाती हैं। लेकिन हो सकता है कि शूटिंग का हिस्सा हो।

सारा-आयुष्मान का वीडियो भी वायरल

यह फिल्म पति पत्नी और वो (2019) का सीक्वल है जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर और अनन्या पांडे ने काम किया था वहीं सीक्वल में आयुष्मान और सारा अली खान के साथ वामिका गब्बी भी हैं। पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक को बताया था कि दूसरी किस्त का निर्देशन मुदस्सर अजीज कर रहे हैं। हालांकि फिल्म मेकर्स ने अभी तक इसकी पुष्टि या खंडन नहीं किया है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो आयुष्मान खुराना फिलहाल पति पत्नी और वो 2 की शूटिंग में बिजी हैं वहीं उनकी अपकमिंग फिल्म मैडोक फिल्म्स की थामा है। जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। यह मैडोक फिल्म्स के हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स का हिस्सा है। वहीं सारा अली खान पिछली बार मेट्रो इन दिनों में नजर आई थीं और अब वे आयुष्मान के साथ पति पत्नी और वो के सीक्वल की शूटिंग में बिजी है। चर्चा है कि वे लक्ष्मण उतेकर की लुका छुपी 2 में भी नजर आएंगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *