डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Illegal Colony in Jandu Singha Jalandhar – जालंधर (Jalandhar) में अवैध रूप से कालोनियां काट कर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगाया जा रहा है। जिन अफसरों पर इन अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की जिम्मेदारी है, वे कार्रवाई की बजाए अपनी जेबें भर रहे हैं। ताजा मामला होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) के पास का है।
हवाला का पैसा, ED से भी शिकायत की तैयारी
होशियारपुर रोड पर झंडूसिंघा (Jandu Singha) से पहले कंगनीवाल में हाईवे पर आमने-सामने दो अवैध कालोनियां काटी गई है, जिसकी प्लाटिंग हो गई है और महंगे दामों पर प्लाट बेचे जा रहे हैं। जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री दफ्तर (CM Office), इनकम टैक्स डिपार्टमेंट (IT Department) और ईडी (ED) से करने की तैयारी हो रही है। क्योंकि उक्त कालोनाइजर द्वारा बड़े पैमाने पर हवाला राशि का ट्रांजेक्शन भी किया गया है। इसका पूरा कच्चा चिट्ठा डेली संवाद के पास मौजूद है, जिसका खुलासा जल्द किया जाएगा।

पुडा और तहसील के अफसरों की मिलीभगत
जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) में होशियारपुर रोड पर रामामंडी (Ramamandi) के आगे और झंडूसिंघा (Jandu Singha) से पहले रवि रिसोर्ट के पास दो अवैध कालोनियां काटी गई हैं। इन दोनों अवैध कालोनियों पर पुडा (PUDA) और तहसील के अफसरों का पूरा संरक्षण प्राप्त है। हैरानी की बात तो यह है कि शिकायत के बाद दो-दो बार पुडा (PUDA) की टीम ने इस अवैध कालोनियों पर कार्रवाई की, लेकिन बाद में पुडा के कुछ अफसरों की मिलीभगत से कालोनी में प्लाटिंग हो गई।
बिना NOC के प्लाटों की रजिस्ट्री
सूत्र बताते हैं कि अवैध रूप से काटी गई इन दोनों कालोनियों में प्लाटों की रजिस्ट्री बिना किसी एनओसी के हुई है। जिसमें सीधे तौर पर तहसील से जुड़े कुछ अफसर भी शामिल हैं। तहसील के इन अफसरों ने लाखों रुपए की मलाई खाकर बिना एनओसी के प्लाटों की रजिस्ट्री की है। जबकि ये कालोनी न तो पुडा ने पास किया और न ही सरकार की किसी अन्य एजैंसी ने इसे अप्रूव्ड किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका के लिए भारतीय डाक सेवाएं सस्पेंड, जाने वजह
यही नहीं, पुडा ने दो बार इन दोनों कालोनियों पर एक्शन लिया। सड़कें तोड़ी गई, दीवार गिराई गई। बावजूद इसके कालोनाइजर ने कालोनी में प्लाट बेचना शुरू कर दिया। पुडा के कुछ बेईमान अफसरों की मिलीभगत से दोनों कालोनियों में लाखों रुपए में प्लाट बेचे जा रहे हैं। तहसील के कुछ अफसरों के साथ मिलकर कालोनाइजर ने कंगनीवाल में दोनों अवैध कालोनियां काटी है।

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी चपत लगाई
सूत्र बताते हैं कि पुडा को लाखों रुपए का चूना लगाने वाले इस कालोनाइजर के जालंधर और अन्य शहरों में करोड़ों-अरबों का बेमानी कारोबार है। जो इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को भी चूना लगा रहा है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में भी इस कालोनाइजर की शिकायत हुई है। शिकायत में कहा गया है कि उक्त कालोनाइजर के चल अचल संपत्ति की जांच की जाए। जिससे करोड़ों रुपए घोटाला निकलेगा।






