Air India: एअर इंडिया विमान के इंजन में फिर लगी आग, यात्रियों में मचा हड़कंप, इमरजेंसी लैंडिंग

Daily Samvad
2 Min Read
Air India Flight

डेली संवाद, नई दिल्ली। Air India Flight News Update: दिल्ली (Delhi) से इंदौर (Indore) जा रही एअर इंडिया (Air India) की उड़ान AI2913 को दाहिने इंजन में आग लगने के संकेत के बाद दिल्ली (Delhi) में आपातकालीन लैंडिंग (Emergency Landing) करनी पड़ी।

कॉकपिट क्रू ने सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए इंजन को बंद कर दिया और विमान को सुरक्षित रूप से दिल्ली में उतारा। यात्रियों को दूसरे विमान से इंदौर भेजा जा रहा है। जानकारी के अनुसार, कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला।

दिल्ली से इंदौर जा रही थी फ्लाइट

जिसके बाद सुरक्षा मानकों का ध्यान रखते हुए विमान को वापस दिल्ली मोड़ा गया, जहां पर उसकी सुरक्षित लैंडिंग हो सकी। बताया जा रहा है कि यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

समाचार एजेंसी ANI ने एअर इंडिया के प्रवक्ता के हवाले से बताया कि 31 अगस्त को दिल्ली से इंदौर के लिए उड़ान भरने वाली उड़ान AI2913, उड़ान भरने के तुरंत बाद दिल्ली लौट आई, क्योंकि कॉकपिट क्रू को दाहिने इंजन में आग लगने का संकेत मिला।

कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद करने का फैसला

उन्होंने आगे बताया कि मानक प्रक्रिया का पालन करते हुए, कॉकपिट क्रू ने इंजन बंद करने का फैसला किया और दिल्ली लौट आए, जहां विमान सुरक्षित रूप से उतर गया। विमान को निरीक्षण के लिए रोक दिया गया है, और यात्रियों को एक वैकल्पिक विमान में स्थानांतरित किया जा रहा है, जो जल्द ही इंदौर के लिए उड़ान संचालित करेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *