डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर पुलिस (Jalandhar Police) को बड़ी सफलता मिली है। जालंधर पुलिस ने एक व्यक्ति को 3.50 किलोग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए ड्रग मनी के साथ गिरफ्तार किया है। इसकी जानकारी पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने X पर पोस्ट किया है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
पंजाब (Punjab) के डीजीपी (DGP) गौरव यादव (Gaurav Yadav IPS) ने जानकारी साझा करते हुए बताया कि जालंधर (Jalandhar) पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर की टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने खांबड़ा निवासी मंजीत सिंह को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से 3.50 किलोग्राम हेरोइन और 2 लाख रुपए की ड्रग मनी बरामद की है।

पूरे रैकेट की पहचान को जांच शुरु
डीजीपी गौरव यादव के अनुसार जालंधर पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे नेटवर्क की पहचान और उसे ध्वस्त करने के लिए जांच शुरू की है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए मंजीत सिंह के नेटवर्क में कौन कौन लोग शामिल हैं, इसकी जांच व्यापक स्तर पर हो रही है।
In a major breakthrough, Jalandhar Commissionerate Police apprehends Manjit Singh r/o Khambra, #Jalandhar, and recovers 3.5 Kg Heroin along with ₹2 lakhs drug money from his possession.
A case has been registered and further investigation is underway to identify and dismantle… pic.twitter.com/pqq7oBEYLY
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) August 31, 2025
सीएम मान की अगुवाई में नशे पर प्रहार जारी
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की अगुवाई में पंजाब पुलिस सीमा पार पाकिस्तान के ड्रग सिंडिकेट की जड़ों पर प्रहार करने और पंजाब के लोगों को नार्को-आतंकवाद के खतरे से बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।







