डेली संवाद, जालंधर/चंडीगढ़। Punjab Flood News Update: पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में भारी बारिश के कारण रेड अलर्ट जारी किया गया है। अगर पहाड़ों में भी तेज बारिश होगी तो रावी, ब्यास और सतलुज नदी के पानी से और नुकसान हो सकता है। जीरकपुर में घग्गर का जलस्तर बढ़ा है। जिसके बाद पटियाला में अलर्ट जारी किया गया है।
पंजाब (Punjab) के 9 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। इनमें फाजिल्का, फिरोजपुर, कपूरथला, पठानकोट, तरनतारन, होशियारपुर, मोगा, गुरदासपुर और बरनाला शामिल हैं। वहीं, आज 8 जिलों में तूफान को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार अब तक 1312 गांव बाढ़ से प्रभावित हो चुके हैं।

8 जिलों में तूफान का अलर्ट
हिमाचल से सटे 8 जिलों पठानकोट, गुरदासपुर, कपूरथला, जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर और फतेहगढ़ साहिब में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार तक तेज हवाएं चल सकती हैं।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
वहीं, 7 जिलों अमृतसर, तरनतारन, मोगा, लुधियाना, संगरूर, पटियाला और मोहाली में ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य सभी जिलों में यलो अलर्ट जारी है। मंगलवार भी हालात सामान्य होते नहीं दिख रहे। इस दिन राज्य में कुछ जिलों में ओरेंज तो कुछ में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

जालंधर और लुधियाना में पानी भरा
बीते दिन से हो रही बारिश के बाद जालंधर व लुधियाना जिलों के कई इलाकों में 2 से 3 फीट तक पानी भर चुका है। अमृतसर के अजनाला में भी रावी का जलस्तर लगातार बढ़ता जा रहा है।
अमृतसर के घोनेवाला में धुस्सी बांध टूटने से आसपास का 15 किलोमीटर का इलाका बाढ़ की चपेट में आ गया है। अजनाला कस्बे तक पानी पहुंचने के कारण प्रशासन अलर्ट पर है। अमृतसर एयरपोर्ट से अजनाला की दूरी केवल 10 किलोमीटर है।

एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय
राहत कार्यों के लिए सरकार और एनडीआरएफ की 11 टीमें सक्रिय हैं। पठानकोट, होशियारपुर और रूपनगर में सेना भी राहत कार्यों में लगी हुई है। एनडीआरएफ की बटालियन 7 की टीम ने अमृतसर में एक युवक को बाढ़ के पानी से बचाया। एक अन्य जिले में एक बुजुर्ग महिला को बचाकर उनका इलाज किया गया।
संजय दत्त ने जताई चिंता
अमृतसर के अजनाला में पंजाब सिंग और एक्ट्रेस सुनंदा शर्मा ट्रैक्टर पर बैठकर गांव नानकपुरा पहुंची और लोगों को राशन व जानवरों का चारा दिया। बॉलीवुड एक्टर संजय दत ने भी पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर चिंता जताई।

जालंधर के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी
जालंधर डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा- पिछले 6 घंटे से लगातार बारिश होने के कारण शहर के कई स्थानों पर पानी जमा हो गया है और कुछ जगहों पर बिजली की सप्लाई में भी बाधा आई है। आपको घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रशासन के सभी विभागों की टीमें तैनात हो चुकी हैं और जल्द ही स्थिति सामान्य कर दी जाएगी।
यदि किसी व्यक्ति को कोई समस्या है या कोई आपातकालीन स्थिति है तो कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर 0181-2240064 पर फोन किया जा सकता है, हमारी टीमें तुरंत आपकी मदद के लिए पहुंच जाएंगी।

स्कूलों में छुट्टियां
बाढ़ के हालात देखते हुए स्कूलों में 3 सितंबर तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 1 सितंबर 2025 से शुरू होने वाली 10वीं-12वीं के प्रेक्टिकल विषय की परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। स्कूलों को आदेश दिया है कि अगर अध्यापकों को भी बुलाया तो कार्रवाई होगी।






