डेली संवाद, अमृतसर। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में रेस्टोरेंट मालिक की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई है।
रेस्टोरेंट मालिक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) के मोहकमपुरा थाना क्षेत्र में स्थित लाइन फ़ूड नामक रेस्टोरेंट के मालिक आशुतोष की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 10.30 बजे दो युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर रेस्टोरेंट के पास पहुंचे। उनमें से एक बाहर खड़ा रहा, जबकि दूसरा युवक रेस्टोरेंट के अंदर चला गया। उसने पहले रेस्टोरेंट मालिक आशुतोष से पानी की बोतल मांगी।

3 गोलियां उसके शरीर में लगी
जैसे ही आशुतोष पानी देने के लिए आगे बढ़े, बदमाश ने अचानक पिस्तौल निकालकर उसपर पर 6 गोलियां चला दीं, जिनमें से 3 गोलियां उसके शरीर में लगीं। गोलियां चलाने के बाद उक्त आरोपी मौके से फरार हो गया।
गंभीर रूप से घायल आशुतोष को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।






