डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) के वित्त, योजना, आबकारी और कराधान मंत्री एडवोकेट हरपाल सिंह चीमा ने आज यहां बताया कि राज्य की वित्तीय स्थिति लगातार मज़बूत विकास का संकेत दे रही है, जिस के तहत अगस्त 2025 में जीएसटी प्राप्तियों में पिछले वर्ष के इसी माह की तुलना में 18.66 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की गई है।
26.47 प्रतिशत का उछाल दर्ज
उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्तीय वर्ष में अगस्त 2025 तक जीएसटी प्राप्तियों में कुल 26.47 प्रतिशत का उछाल दर्ज हुआ है, जो पंजाब के कर प्रशासन की दक्षता और लचीलापन दर्शाता है। आज यहां जारी प्रेस बयान में वित्त मंत्री ने कहा कि राज्य की कुल कर प्राप्तियों में भी वर्ष-दर-वर्ष काफ़ी वृद्धि दर्ज की जा रही है जिस तहत अगस्त 2025 तक की अवधि में पिछले वित्तीय वर्ष की इसी अवधि की तुलना में कुल कर प्राप्तियों में 15.39 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
उन्होंने कहा कि विभिन्न कर श्रेणियों से संबंधित यह प्रवृत्ति व्यापक आर्थिक गति और बेहतर कर अनुपालन को दर्शाती है। विस्तृत आंकड़े प्रस्तुत करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि अगस्त 2025 में शुद्ध जीएसटी प्राप्ति 2138.80 करोड़ रुपये रही, जो अगस्त 2024 में प्राप्त 1802.50 करोड़ रुपये की तुलना में 336.30 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी है।
उन्होंने आगे कहा कि चालू वित्तीय वर्ष दौरान अगस्त तक कुल शुद्ध जीएसटी प्राप्ति 11,338.47 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है, जबकि वित्तीय वर्ष 2024-25 की इसी अवधि में यह 8,965.32 करोड़ रुपये थी। यह 2,373.15 करोड़ रुपये की महत्वपूर्ण वृद्धि को दर्शाता है।






