डेली संवाद, पटना। Rahul Gandhi Bihar LIVE Update: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस समय देश में धूम मचाए हुए हैं। बिहार में 16 दिन चली राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा आज यानी सोमवार को पटना में खत्म हुई। राहुल ने साढ़े 3 घंटे पटना (Patna) में वोटर अधिकार मार्च निकाला।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की वोटर अधिकार यात्रा (Voter Adhikar Yatara) गांधी मैदान में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सुबह 11 बजे मार्च की शुरुआत हुई जो हाईकोर्ट के पास अंबेडकर मूर्ति पर माल्यार्पण कर खत्म हुई। इससे पहले राहुल-तेजस्वी के मार्च को डाकबंगला चौराहे पर रोक दिया गया। यहां जनसभा हुई। इसके लिए पहले से मंच तैयार था।

NDA के लोग वोट चोरी कर जीत रहे
अपने संबोधन में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि NDA के लोग वोट चोरी कर जीत रहे। महाराष्ट्र में भी ये वोट चोरी कर जीते। देश ही नहीं, चीन में भी लोग बोल रहे हैं, वोट चोर, गद्दी छोड़। ‘वोटर अधिकार यात्रा में बीजेपी के लोग काले झंडे दिखा रहे हैं। बीजेपी के लोग सुन लें, एटम बम से बड़ा हाइड्रोजन बम होता है, वो आ रहा है। वोट चोरी की सच्चाई पूरे देश को पता लगने वाली है।

मोदी देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि हाइड्रोजन बम के बाद नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) देश को अपना चेहरा नहीं दिखा पाएंगे। राहुल गांधी का भाषण जैसे ही खत्म हुआ, कुछ युवक काला झंडा दिखाने लगे। उसके बाद हंगामा शुरू हो गया। पुलिस ने वहां से दो युवक को किसी तरीके से निकाला। दोनों को पुलिस थाने ले गई है। दोनों से पूछताछ चल रही है।






