Bihar Election: भाजपा ने राहुल को दिया करारा जवाब, कहा- चुनाव में ‘हाइड्रोजन बम’ और एटम बम का क्या मतलब?

Daily Samvad
2 Min Read
BJP

डेली संवाद, नई दिल्ली। Bihar Election: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भाजपा (BJP) ने करारा जवाब दिया है। दरअसल राहुल गांधी ने बिहार में भाजपा और चुनाव आयोग पर कड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि विपक्ष की ओर से ‘जो एटम बम’ सबूत रखे गए थे, अब उससे भी बड़ा ‘हाइड्रोजन बम’ सामने आने वाला है। इसके बाद भाजपा ने जवाब दिया है।

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का इशारा विपक्ष के उन आरोपों की तरफ था, जिनमें कहा गया है कि बीजेपी (BJP) और चुनाव आयोग मिलकर बिहार चुनाव में बड़े पैमाने पर वोटर लिस्ट से नाम काट रहे हैं। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग की स्पेशल रिवीजन प्रक्रिया के जरिए 65 लाख से ज्यादा वोटरों को हटाने की तैयारी हो रही है। इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई चल रही है।

Rahul Gandhi
Rahul Gandhi

‘चीन तक गूंज रहा है नारा’

पटना में वोटर अधिकार रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, “हम बीजेपी को संविधान की हत्या नहीं करने देंगे। इसलिए हमने ये यात्रा निकाली है और जनता ने हमें जबरदस्त समर्थन दिया है।” उन्होंने कहा कि बिहार की जनता ने महागठबंधन का साथ देते हुए नारे लगाए- “वोट चोर-गद्दी छोड़”। राहुल ने तंज करते हुए कहा कि यह नारा अब चीन तक गूंज रहा है, जहां प्रधानमंत्री मोदी SCO समिट में हिस्सा लेने के लिए गए थे।

RAVI-SHANKAR
RAVI-SHANKAR

भाजपा का पलटवार

राहुल गांधी के आरोपों पर भाजपा ने पलटवार करते हुए उनके बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताया है। पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, “राहुल गांधी की बातें समझने में समय लगता है। चुनाव में एटम बम और हाइड्रोजन बम का क्या मतलब है?” बीजेपी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल की पटना रैली में भीड़ दिखाने के लिए 20 हजार लोग यूपी के देवरिया से लाए गए थे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *