डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब (Punjab) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में हो रही लगातार बारिश के कारण भाखड़ा डैम (Bhakra Dam)के गेट खोले जा रहे हैं, जिसे लेकर जालंधर के लोगों में यह घबराहट फैल गई है। जालंधर के डीसी हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि इससे घबराने की जरूरत नहीं है। ये रूटीन का प्रोसेस है।
यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प की बड़ी साजिश बेनकाब! तो इसलिए भारत पर लगाया 50% टैरिफ?
भारी बारिश के चलते सतलुज दरिया में पानी का बहाव और तेज हो गया है, जिसके चलते जालंधर प्रशासन की तरफ से बाढ़ के खतरे को भांपते हुए एडवांस एडवाइजरी जारी कर दी है। जिला कलेक्टर (डी.सी.) ने कहा है कि अगले 12 से 14 घंटों के भीतर फिल्लौर और आसपास के कुछ इलाकों में पानी भरने की संभावना है।
डीसी ने लोगों से की अपील
जालंधर (Jalandhar) के डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल (Dr. Himanshu Aggarwal IAS) ने कहा है कि भाखड़ा से रूटीन में पानी छोडा जा रहा है, जिसका अभी तक जालंधर शहर या आसपास के इलाकों में बहुत ज्यादा असर देखने को नहीं मिला है। शहरी इलाके पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

फिल्लौर के पास सुबह बड़ी मात्रा में पानी पहुंचेगा
उन्होंने कहा कि भाखड़ा के साथ-साथ क्योंकि अन्य आसपास के नदी नाले भारी बारिश के कारण ओवरफ्लो होकर सतलुज में आ रहे हैं, तो इसके कारण पानी का फ्लो बढ़ रहा है। उन्होंने साफ किया कि फिल्लौर के पास सुबह बड़ी मात्रा में पानी पहुंचेगा, लेकिन जालंधर के शहरी इलाकों को उसका कोई नुकसान नहीं है, क्योंकि यह पानी सतलुज दरिया से होकर आगे बह जाएगा।
डीसी डा. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि अगर पानी भारी मात्रा में आता है तो उसके लिए भी जिला प्रशासन की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। लोगों को सतलुज के किनारे क्षेत्रों में जाने से रोका गया है तथा साथ ही मशीनरी तैनात करके किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।

रोपड़ से फ्लड गेट खोले जाएंगे
जालंधर के डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि आज रोपड़ से फ्लड गेट खोले जाएंगे। यहां से 1 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। इससे जालंधर फिल्लौर से लेकर शाहकोट और लोहियां बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं।
भाखड़ा डैम में जलस्तर खतरे के निशान 1680 फीट से 6 फीट ही कम रह गया है। इसके चलते डैम के फ्लड गेट 4-4 फीट तक खोल दिए गए हैं। वहीं, सतलुज का होशियारपुर में जलस्तर बढ़ रहा है।
बाढ़ प्रभावितों के लिए वॉट्सऐप नंबर जारी
जिला प्रशासन जालंधर ने बाढ़ संबंधी जानकारी और सहायता के लिए वॉट्सऐप मैसेजिंग नंबर 9646-222-555 जारी किया है। डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि किसी भी सहायता के लिए कोई भी व्यक्ति अपने पते और स्थान के साथ इस वॉट्सऐप नंबर पर संदेश भेज सकता है, ताकि तुरंत सहायता प्रदान की जा सके।






