डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: Punjab Flood Live Photo Video Update- पंजाब (Punjab) के जालंधर (Jalandhar) में मंगलवार को हो रही बारिश के कारण पूरे शहर में जलभराव के हालात हैं। इस वक्त पंजाब के 12 जिले बाढ़ की चपेट में हैं। साथ ही बाढ़ संभावित क्षेत्रों में जालंधर (Jalandhar) और लुधियाना (Ludhiana) शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
जालंधर (Jalandhar) में सतलुज दरिया से सटे इलाकों में बाढ़ का पानी आने का खतरा बना हुआ है। जालंधर में बाढ़ को लेकर डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल कहा है कि रोपड़ के फ्लड गेट खोल के एक 1.14 लाख क्यूसेक से ज्यादा पानी छोड़ा गया है। इससे फिल्लौर, शाहकोट और आसपास के इलाके में प्रभाव पड़ सकता है। आज हुई बारिश के कारण जालंधर कोर्ट में पानी भर गया, जिसके चलते आज सारा कामकाज ठप पड़ा हुआ है।

फिल्लौर, शाहकोट और लोहिया में बाढ़ का अलर्ट
जालंधर के फिल्लौर से लेकर शाहकोट और लोहिया तक बाढ़ के हालात भी बन सकते हैं। जिसको लेकर डिप्टी कमिश्नर द्वारा जालंधर जिले के लोगों को दरिया के किनारे से हटाने के लिए आदेश और अपील जारी कर दी गई है। डिप्टी कमिश्नर ने कहा कि अगर तो पानी सही से आगे चल जाता है तो स्थिति ठीक रह सकती है अगर पानी दरिया से बाहर आता है तो हालत बिगड़ने के असर हो सकते हैं। वहीं, सतलुज का जलस्तर बढ़ने से फिल्लौर के शनि मंदिर में भी करीब 2 फिट तक पानी भर चुका है।

फैक्ट्री में फंसे मजदूर रेस्क्यू किए
लगातार भारी बारिश के चलते लोहारा गांव स्थित एक फैक्ट्री में फंसे 8 मजदूरों को जिला प्रशासन की निगरानी में एनडीआरएफ की टीम ने त्वरित और समन्वित प्रयास से सुरक्षित बाहर निकाल लिया। जैसे ही फंसे हुए मजदूरों की सूचना मिली, डिप्टी कमिश्नर डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने तुरंत शाहकोट में तैनात एनडीआरएफ की 2 टीमों में से एक को बुलाया, जिसने सफलतापूर्वक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।

राहत और बचाव कार्यों की समीक्षा करते हुए डॉ. अग्रवाल ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार किसी भी बाढ़ जैसी स्थिति में लोगों की जान बचाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण नालों में पानी भर गया है और इस स्थिति को देखते हुए पिछली रात ही एनडीआरएफ की दो टीमें शाहकोट में तैनात की गई थीं। वहीं, नकोदर में आप विधायक इंदरजीत कौर मान के साथ किसानों की बहस भी हो गई थी।







