डेली संवाद, नई दिल्ली। GST News: जीएसटी काउंसिल (GST Council meeting) की बैठक के बाद कई फैसले लिए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक में GST Cut को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। कई वस्तुओं पर शून्य टैक्स (No Tax) होने वाला है।
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस बैठक के दौरान GST Slab और GST Cut को लेकर अहम फैसले लिए जा सकते हैं। सबसे पहले जानते हैं कि ऐसी कौन-सी वस्तुएं होने वाली है, जिनमें टैक्स घटकर शून्य हो सकता है। इसका मतलब है कि इन वस्तुओं पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होगा।

किन वस्तुओं पर लगेगा ‘0’ टैक्स?
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 47 आइटम ऐसे होने वाले हैं, जिनमें शून्य टैक्स लगाया जा सकता है। इन वस्तुओं पर आपको टैक्स देने की जरूरत नहीं होगी। हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है। शून्य टैक्स ऐसी वस्तुओं पर लगाया जा सकता है, जो रोजमर्रा में इस्तेमाल होते हो।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो जरूरी वस्तुएं जैसे पनीर, पिज्जा ब्रेड, खाखरा, चपाती और रोटी जैसी खाद्य वस्तुओं पर कोई टैक्स नहीं लगेगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लगाया जा सकता है।

दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं
ऐसे ही स्टेशनरी, चिकित्सा उपकरण और दवाइयों पर कोई टैक्स नहीं लिया जाएगा या फिर 5 फीसदी टैक्स लिया जा सकता है। वहीं ऐसी वस्तुएं जो हानिकारक है, उन पर जीएसटी बढ़ाया जा सकता है।
इसके अलावा पेट्रोलियम और सोने और हीरों जैसी वस्तु पर पहले जैसे ही टैक्स लगेगा। हालांकि सरकार की ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

किस पर कितना टैक्स
- 12 फीसदी टैक्स स्लैब वाले 99 फीसदी प्रोडक्ट 5 फीसदी वाली कैटेगरी आ जाएंगे।
- 28 फीसदी टैक्स स्लैब में आने वाली वस्तु 18 फीसदी टैक्स स्लैब में शामिल हो जाएंगे।
- इस तरह से 10 फीसदी तक टैक्स कम हो जाएगा।






