डेली संवाद, पंजाब। Punjab Flood Alert: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में भारी बारिश के कारण भाखड़ा बांध (Bhakra Dam) से पानी छोड़ा जा रहा है। पानी का बहाव 65,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 75,000 क्यूसेक कर दिया गया है।
सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील
इससे नंगल क्षेत्र के आस पास के गांव प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा श्री आनंदपुर साहिब क्षेत्र के बुर्ज, चांदपुर बेला, गजपुर बेला, शाहपुर बेला, निक्कुवाल, अमरपुर बेला और लोधीपुर गांवों के निवासियों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
प्रशासन ने रूपनगर और श्री चमकौर साहिब क्षेत्र में सतलुज नदी के किनारे बसे सभी गाँवों के निवासियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा शिविर स्थापित किए गए हैं और सभी आवश्यक प्रबंध किए गए हैं।

जालंधर के 30 गांवों में घुसा पानी
इसके साथ ही जालंधर में सतलुज नदी के उफान पर होने से जिले के करीब 30 गांवों में पानी घुस गया है। इस बीच, घग्गर नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है, जिसके चलते पटियाला और संगरूर जिलों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

इस बीच सभी बांध पानी से लबालब भरे हुए हैं। जिसके चलते लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। बुधवार सुबह 6 बजे पौंग बांध का जलस्तर 1393.19 फीट दर्ज किया गया। बांध में पानी की आवक 1,60,183 क्यूसेक रही, जबकि पानी की निकासी 79,837 क्यूसेक रही।






