डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब इन दिनों हाल के इतिहास की सबसे बड़ी बाढ़ से जूझ रहा है। अब तक 30 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, हजारों घर टूट गए हैं, खेत पानी में डूब गए हैं और पशुओं को भी भारी नुकसान हुआ है। हालात गंभीर बने हुए हैं और लोग काफी परेशान हैं।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इसी बीच आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने मदद का ऐलान किया है। उन्होंने बताया कि वे अपनी सांसद निधि से 3.25 करोड़ रुपये बाढ़ प्रभावित इलाकों के लिए देंगे।

यहां खर्च होगी रकम
इस रकम में से 2.75 करोड़ रुपये बाढ़ रोकने वाले बांधों को मजबूत करने में खर्च होंगे, ताकि आगे गांव सुरक्षित रहें। वहीं 50 लाख रुपये सीधे राहत कार्यों में लगाए जाएंगे, जिससे प्रभावित परिवारों को तुरंत मदद मिल सके।
पैसा पंजाब का, उन्हीं के लिए उपयोग होगा
राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि यह पैसा पंजाब का है और इसे पंजाब (Punjab) के लोगों के लिए ही उपयोग में लाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस मुद्दे को संसद में भी मजबूती से उठाया जाएगा और केंद्र सरकार से अधिकतम सहयोग की अपील की जाएगी।

राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने कहा कि बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जाएंगे और पंजाब को इस आपदा से उबरने में पूरा सहयोग दिया जाएगा। उन्होंने अंत में कहा- वाहेगुरु जी मेहर करें।






