डेली संवाद, लुधियाना। Punjab News: पंजाब (Punjab) में गैंगस्टरों द्वारा आए दिन कारोबारियों से फिरौती मांगने के मामले सामने आते रहते है ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब (Punjab)में कारोबारी से फिरौती मांगी गई है।
7 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला लुधियाना (Ludhiana) में मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी को कुख्यात गैंगस्टर हरी चंद जाट उर्फ हैरी बॉक्सर के नाम से जान से मारने की धमकी मिली है। इसके साथ ही गैंगस्टर ने 7 करोड़ रुपए की फिरौती की मांग की है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि गैंगस्टर हरी चंद जाट उर्फ हैरी बॉक्सर ने मोबाइल ट्रेडिंग कारोबारी प्रिंसपाल सिंह से 7 करोड़ रुपए की फिरौती मांगी है, और फिरौती न देने पर उसे और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी है।

पुलिस ने शुरू की जांच
प्रिंसपाल सिंह ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रिंसपाल ने बताया कि 28 अगस्त को प्रिंसपाल को एक वॉट्सऐप कॉल आई, जिसमें कॉलर ने खुद को हैरी बॉक्सर बताया।
कॉलर ने कहा कि वह अनमोल बिश्नोई (गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई) की तरफ से बात कर रहा है। उसने प्रिंसपाल को अपने पूर्व पार्टनर को 7 करोड़ रुपए चुकाने को कहा, और ऐसा न करने पर पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी।
पूर्व बिजनेस पार्टनर के साथ चल रहा विवाद
प्रिंसपाल सिंह के अनुसार, यह धमकी उनके पूर्व बिजनेस पार्टनर के साथ चल रहे वित्तीय विवाद का नतीजा है। उनका पूर्व पार्टनर मोगा का निवासी है और वर्तमान में हॉन्गकॉन्ग में रहता है। दोनों परिवारों ने मिलकर मोबाइल ट्रेडिंग का व्यवसाय शुरू किया था, लेकिन भारी नुकसान के कारण व्यापार बंद हो गया।
प्रिंसपाल ने बताया कि हमने भारी नुकसान झेला और अपना घर और गाड़ियां तक गिरवी रख दीं। फिर भी मेरा पूर्व पार्टनर अपने नुकसान की भरपाई के लिए हमसे पैसे मांग रहा है।






