PSPCL Scam: जालंधर में 3 करोड़ के डिफाल्टर की प्रापर्टी को दे दिया नया बिजली कनेक्शन, XEN समेत अफसरों के खिलाफ जांच के आदेश

Daily Samvad
5 Min Read
PSPCL Electricity Connection News

डेली संवाद, जालंधर। PSPCL Scam in Jalandhar News Update: पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (PSPCL) के इंजीनियरों की गलत तरीके से बिजली कनेक्शन दिए जाने की जांच शुरू हो गई है। जालंधर में नेशनल हाईवे पर धन्नोवाली फाटक के पास स्थित एक होटल को दिए गए बिजली कनेक्शन में PSPCL के इंजीनियर और अफसरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है।

जालंधर (Jalandhar) के आरटीआई एक्टिविस्ट करणप्रीत सिंह ने पीएसपीसीएल (PSPCL) के चेयरमैन को दिए शिकायत में कहा है कि जालंधर कैंट रेलवे स्टेशन के आगे नेशनल हाईवे पर धन्नोवाली रेलवे फाटक के पास स्थित आर ईएसएस आयरन एंड स्टील प्रा. लि. (R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd) सबसे बड़ा डिफाल्टर है। इससे PSPCL को 3,02,08,269 (3 करोड़ 2 लाख 8 हजार 269 रुपए) कि रिकवरी की जानी थी, लेकिन PSPCL के इंजीनियरों ने मेहरबानी दिखाते हुए रिकवरी नहीं की।

PSPCL Bill
PSPCL Bill, R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd

R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd पर मेहरबानी

जानकारी के मुकताबिक 3 करोड़ से ज्यादा की ये रिकवरी साल 2014 में करनी थी, लेकिन PSPCL के इंजीनियर ने R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd के मालिक ओम प्रकाश अरोड़ा से रिकवरी नहीं की। उलटे R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd के मालिक ओम प्रकाश अरोड़ा ने जमीन को होटल बनाने के लिए बेच दी। इस पर होटल बना, जो काफी विवादों में रहा। हैरानी की बात तो यह है कि उक्त होटल को साल 2022 में नया बिजली कनेक्शन भी जारी कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह का आरोप है कि जब R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd के मालिक ओम प्रकाश अरोड़ा से 3 करोड़ रुपए की रिकवरी करनी थी, तो उस संपत्ति को PSPCL ने नया बिजली कनेक्शन क्यों दे दिया? करणप्रीत सिंह ने आरोप लगाया है कि उस वक्त कैंट डिवीजन में तैनात एक्सईएन अवतार सिंह ने बिना किसी जांच पड़ताल के R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd की प्रापर्टी में बने होटल को बिजली कनेक्शन जारी कर दिया, जिससे PSPCL को 3 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ।

R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd
R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd

अब 200 करोड़ के निवेश का लालच

मजे की बात तो यह है कि PSPCL ने जिस R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd के मालिक ओम प्रकाश अरोड़ा से 3 करोड़ रुपए नहीं जमा करवाए, अब वही R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd के मालिक ने सरकार से 3 करोड़ रुपए से ज्यादा के बिल को माफ करने की अर्जी लगाई है। साथ ही कहा है कि अगर उनका 3 करोड़ से ज्यादा का बिल माफ हो जाता है तो वे पंजाब में 200 करोड़ रुपए का इनवेस्ट करेंगे। बड़ी ही हैरानी की बात यह है कि जिस R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd ने PSPCL का 3 करोड़ से ज्यादा का बिल नहीं उतारा, वह पंजाब सरकार को 200 करोड़ के निवेश का लालच दे रहा है।

करणप्रीत सिंह ने PSPCL के चेयरमैन को दिए शिकायत में कहा है कि R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd कंपनी अभी भी एक्टिव है। उस पर PSPCL के इंजीनयिरों की टीम ने मेहरबानी दिखाई। इसके अलावा उसी प्रापर्टी पर एक्सईएन अवतार सिंह ने नया बिजली कनेक्शन दे दिया। इसलिए पूरे मामले की जांच करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इससे PSPCL का 3 करोड़ रुपए डुबाने की साजिश रची गई है। इसमें अवतार सिंह समेत कुछ उच्च अधिकारी शामिल हैं।

XEN अवतार के खिलाफ जांच के आदेश

करणप्रीत सिंह की शिकायत के बाद PSPCL के चेयरमैन अजोय कुमार सिन्हा ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। चेयरमैन अजोय कुमार सिन्हा ने इसकी जांच के लिए डायरेक्टर डिस्ट्रीब्यूशन की देखरेख में जांच कमेटी बनाई है। वहीं, करणप्रीत सिंह ने कहा है कि इसकी पंजाब विजीलैंस ब्यूरो से अलग से शिकायत करने जा रहे हैं, क्योंकि ये अकेले R.ESS Iron and Steel Pvt Ltd का नहीं, बल्कि जालंधर की कई बड़ी डिफाल्टर कंपनियों के साथ किया जा रहा है। इससे सरकार को करोड़ों रुपए का नुकसान हो रहा है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *