Punjab Flood: बाढ़ के दौरान अपनी जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को सरकार की ओर से आर्थिक सहायता

Daily Samvad
3 Min Read
Financial assistance from the government

डेली संवाद, चंडीगढ़/पठानकोट। Punjab Flood: हाल ही में आई बाढ़ (Flood) की प्राकृतिक मार से जहां पंजाब (Punjab) की फसलें प्रभावित हुईं, पशुधन का नुकसान हुआ और लोगों के घर तबाह हुए, वहीं सबसे दुखदायी घटनाओं में कई अनमोल जिंदगियां चली गईं। सरकार हर दुख की घड़ी में इन परिवारों के साथ खड़ी है।

ये अधिकारी रहे मौजूद

यह बात पंजाब के कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क (Lal Chand Kataruchak) ने आज जिला प्रशासनिक परिसर मलिकपुर में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

इस अवसर पर आदित्य उप्पल, डिप्टी कमिश्नर पठानकोट, अमित मंटू हल्का इंचार्ज सुजानपुर, राकेश मीणा एस.डी.एम. पठानकोट, पवन कुमार जिला राजस्व अधिकारी, विक्रम ए.सी.जी. पठानकोट, संदीप कुमार ब्लॉक प्रधान समेत विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

आर्थिक सहायता देने की शुरुआत की

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री लाल चंद कटारूचक्क ने कहा कि बाढ़ के दौरान हमने बड़ी मार झेली है, लेकिन सबसे दुख की बात यह है कि हमारे जिले के कुछ परिवारों ने अपने परिजनों को खो दिया। उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में पंजाब सरकार इन परिवारों के साथ है। माननीय मुख्यमंत्री पंजाब स भगवंत सिंह मान की सरकार ने तुरंत पहल करते हुए इन परिवारों के लिए आर्थिक सहायता देने की शुरुआत की है।

उन्होंने बताया कि जिले पठानकोट के कुल 8 परिवार हैं, जिनके सदस्य बाढ़ की चपेट में आकर जान गंवा बैठे।
उन्होंने कहा कि इनमें से 4 परिवारों—गांव अत्तेपुर के युवक जगतार, ढांगू सरां के साहिल, राजपुरा के केसव कुमार और रेसमा—के परिजनों को पंजाब सरकार की ओर से 4-4 लाख रुपये के चेक प्रदान किए गए।

Punjab Flood Update

पठानकोट पहला जिला जहां से इस योजना की शुरुआत हुई

उन्होंने कहा कि पंजाब में पठानकोट पहला जिला है, जहां से इस योजना की शुरुआत हुई है। इसके लिए जिला प्रशासन का भी धन्यवाद है, जिसने बहुत जल्दी कार्रवाई कर रिपोर्ट पेश की। बाकी बचे 4 परिवारों के अधूरे दस्तावेज भी जल्द पूरे कर उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि इन परिवारों के लिए हमारी गहरी संवेदना है और प्रार्थना है कि परमात्मा उन्हें इस संकट की घड़ी से उबरने की शक्ति प्रदान करे।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *