Punjab Flood: लालजीत भुल्लर की अगुवाई से गांव भाओवाल में राहत कैंप शुरू

Daily Samvad
3 Min Read
Relief camp started in Bhaowal village
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़/पट्टी। Punjab Flood: पंजाब के कैबिनेट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर (Laljit Singh Bhullar) ने आज अपने विधानसभा हलका पट्टी के गांव भाओवाल (Bhaowal) में अस्थायी राहत कैंप की शुरुआत की। इस राहत कैंप के माध्यम से 30-35 किलोमीटर के दायरे तक जरूरतमंद लोगों में सामग्री वितरित की जाएगी।

Appeal to people of flood affected areas to move to safer places
Appeal to people of flood affected areas to move to safer places

राहत कैंप से डीज़ल उपलब्ध करवाया जाएगा

भुल्लर ने जानकारी देते हुए कहा कि बांध पर मिट्टी डालने की सेवा में लगे सेवादार यदि अपने ट्रैक्टर में डीज़ल डलवाना चाहें तो उन्हें इस राहत कैंप से डीज़ल उपलब्ध करवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस कैंप से आसपास के गांवों में जिन जरूरतमंदों को किराना, पशुओं का चारा और फीड आदि चाहिए होगी, उसकी आपूर्ति भी यहीं से की जाएगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने आगे कहा कि इस राहत कैंप से दवाइयों की व्यवस्था भी की जा रही है और नज़दीकी इलाकों में लंगर-प्रसाद का प्रबंध भी यहीं से किया जाएगा। यह राहत कैंप 24 घंटे कार्य करेगा और क्षेत्रवासियों, आम लोगों तथा किसानों के हित में काम करेगा।

Punjab Flood Alert
Punjab Flood  

8-8 घंटे की ड्यूटी में बारी-बारी से सेवा की जाएगी

भुल्लर ने डेराबस्सी से विधायक कुलजीत सिंह रंधावा का धन्यवाद करते हुए बताया कि वे एक ट्रक राशन, दो ट्रक पशुओं का चारा, एक ट्रक किराने का सामान, आटा, दाल, तेल, चावल आदि और एक ट्रक फीड सेवा के रूप में लेकर आए हैं।

भुल्लर ने अपने क्षेत्र के युवा पार्टी कार्यकर्ताओं, पंच-सरपंचों और दानवीरों का आभार जताते हुए कहा कि किसान पूरी दुनिया का पेट भरता है और आज पंजाब के किसान को पानी से हुए नुकसान से बाहर निकालने की कड़ी जरूरत है।

उन्होंने कहा कि इस राहत कैंप की सेवा चौबीसों घंटे जारी रहेगी और टीम बनाकर आठ-आठ घंटे की ड्यूटी में बारी-बारी से सेवा की जाएगी। उन्होंने बताया कि हरीके से घड़ुंम, घड़ुंम से मुठेवाल और झुग्गियों तक लगातार बांध को मज़बूत करने का कार्य जारी रहेगा।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *