डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood Update: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab & Haryana High Court) ने पंजाब में बाढ़ पर जनहित याचिका की तुरंत सुनवाई करने से इंकार कर दिया है।
हाईकोर्ट ने किया इनकार
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में बाढ़ पर जनहित याचिका की तुरंत सुनवाई से पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने इनकार कर दिया। कोर्ट ने कहा कि इस समय अधिकारी जमीनी हालात संभालने में जुटे हैं, इसलिए उन्हें हलफनामा दाखिल करने के लिए मजबूर नहीं कर सकते।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
चीफ जस्टिस शील नागू ने कहा कि अभी हालात को संभालना प्राथमिकता है, बाद में कानूनी प्रक्रिया पूरी होगी। बता दे कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते पंजाब में बाढ़ आ गई है जिसके चलते पंजाब के कई गांव डूब गए है और कई लोगों की मौत हो गई है।






