डेली संवाद, चंडीगढ़। Bus Accident: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सवारियों से भरी बस सड़क पर पलट गई है जिससे यात्रियों में चीख पुकार मच गई है।
सवारियों से भरी बस बीच सड़क पर पलटी
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) में सवारियों से भरी चलती इलेक्ट्रिक बस अचानक बीच सड़क पर पलट गई। बताया जा रहा है कि बस मनीमाजरा से बस अड्डा सेक्टर-17 की ओर पहुंच रही थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
हादसा होते ही सवारियों में चीख पुकार मच गई। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई। वहीं, हादसे की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची। राहगीरों की मदद से बस में बैठी सवारियों को किसी तरह बाहर निकाला गया।

4 लोग घायल
बस में 12 से 15 यात्री सवार थे। हादसे में 4 लोग घायल हो गए है जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बताया जा रहा है कि अचानक बस के ब्रेक ने काम करना बंद कर दिया। ब्रेक सही से नहीं लग रहे थे। जैसे ही बस सेक्टर-17 के पास पहुंची, तो बस स्टैंड पर मुड़ते समय बस पलट गई। बस ने ड्राइवर साइड पलटी खाई और सड़क पर गिर गई।






