Jalandhar News: जालंधर के मशहूर हड्डी रोड विशेषज्ञ और फाइनांसर पर संपत्ति हड़पने का आरोप, डाक्टर ने कहा- मैंने लीगल तरीके से प्रापर्टी खरीदी

Daily Samvad
4 Min Read
प्रेस क्लब में प्रेस कांफ्रेंस करते राजन सिद्धू व उनका परिवार

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के मॉडल टाउन में करोड़ों रुपए की प्रापर्टी को हथियाने को लेकर एक बड़े फाइनांसर का नाम सामने आया है। प्रापर्टी के मालिक होने का दावा करने वाले राजन सिद्धू ने शहर के मशहूर हड्डी रोग विशेषज्ञ डाक्टर जशनीव कपूर, फाइनांसर विनोद अरोड़ा समेत कई लोगों पर आज फिर से गंभीर आरोप लगाए हैं। हालांकि डाक्टर कपूर ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।

जालंधर (Jalandhar) में प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए राजन सिद्धू ने एक के बाद एक कई सनसनीखेज आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले दिनों उन्होंने ही एक आडियो वायरल की थी, जिसमें विनोद अरोड़ा नामक व्यक्ति ने राजन सिद्धू से कहा है कि तुम्हारी बिल्डिंग तुम्हे मिलेगी और उनके दिल की तमन्ना है कि तुम्हारी चीज तुम्हें मिले। विनोद अरोड़ा ने कहा है कि डा. जश्नीव कपूर को तुम्हारे साथ धक्का नहीं करने देंगे। विनोद अरोड़ा ने ही प्रापर्टी मामले में राजन सिद्धू को डा. जश्नीव कपूर से मिलवाया था।

Rajan Sidhu
Rajan Sidhu

डा. कपूर पर प्रापर्टी हड़पने का आरोप

राजन सिद्धू ने कपूर अस्पताल के डॉ. जश्नीव कपूर और उनकी पत्नी पूजा कपूर पर प्रापर्टी को हड़पने के गंभीर आरोप लगाए गए हैं। राजन सिद्धू ने कपूर अस्पताल के डॉ. जश्नीव कपूर और उनकी पत्नी पूजा कपूर व फाइनांसर विनोद अरोड़ा पर जान से मरवाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी के कागज पर उन्होंने डा. कपूर और विनोद अरोड़ा से 4 करोड़ रुपए ब्याज पर कर्ज लिया था, जिसकी किश्तें वे समय पर दे रहे हैं।

राजन सिद्धू के मुताबिक वे सारा पैसा एकमुश्त वापस करने के लिए डा. कपूर और विनोद अऱोड़ा से मिले, लेकिन उन्होंने पैसा नहीं लिया। अब दोनों ने मिलकर 4 करोड़ का 14 करोड़ रुपए बना दिया। जबकि असल में ब्याज समेत सिर्फ 7 करोड़ रुपए ही बनते हैं। राजन सिद्धू ने कहा कि वे 7 करोड़ रुपए देने को तैयार हैं, लेकिन डा. कपूर और विनोद की उनकी प्रापर्टी नहीं छोड़ना चाहते हैं।

DR Jashniv Kapur and Rajan Sidhu
DR Jashniv Kapur and Rajan Sidhu

मैने लीगल तरीके से प्रापर्टी खरीदी

इस संबंध में डा. जश्नीव कपूर ने कहा कि बिल्डिंग की लीगल रजिस्ट्री, बिजली-पानी के बिल सभी उनके नाम पर हैं और यह प्रॉपर्टी उन्होंने साल 2022 में राजन सिद्धू से खरीदी थी। डॉ. कपूर ने बताया कि उन्होंने बिल्डिंग की पूरी कीमत अदा की थी और राजन सिद्धू व उसकी पत्नी ने रजिस्ट्री भी उनके नाम पर करवाई थी। अब जब बिल्डिंग के दाम चौगुना हो चुके हैं, तो राजन सिद्धू इसे वापस हथियाने की कोशिश कर रहा है।

राजन सिद्धू द्वारा लगाए गए हमले के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए डॉक्टर कपूर ने कहा कि असली हमला तो उन पर हुआ है। उन्होंने दावा किया कि सिद्धू ने रात के समय बिल्डिंग में घुसकर CCTV कैमरे तोड़े और जबरन कब्जे की कोशिश की। इस संबंध में उन्होंने पुलिस को सबूतों के साथ शिकायत सौंपी है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *