डेली संवाद, चंडीगढ़। Transfers Posting News: पंजाब सरकार ने अभी अभी 18 अफसरों का तबादला कर दिया। स्थानांतरित किए गए सभी अफसर नगर निगमों के हैं। स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर ने इनका तबादला किया है। इसमें कुछ अफसरों को अतिरिक्त काम भी सौंपा गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब (Punjab) सरकार ने जालंधर, लुधियाना, अमृतसर समेत कई नगर निगमों के 18 अफसरों का तबादला कर दिया। इसमें जालंधर नगर निगम के कुछ अफसर शामिल हैं। वहीं, जालंधर आए एमटीपी मेहरबान सिंह को फिर से अमृतसर का अतिरिक्त कार्य़भार दिया गया है। मेहरबान सिंह इससे पहले अमृतसर में एमटीपी रह चुके हैं।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट








