डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather Update: कश्मीर से लेकर पंजाब (Punjab) तक, दिल्ली से लेकर उत्तर प्रदेश तक भारी बारिश के कारण हालात गंभीर हो गए हैं। लोग बाढ़ और भूस्खलन से हुए नुकसान से जूझ रहे हैं।
बारिश की चेतावनी जारी
मौसम विभाग (IMD) ने आज पंजाब, हरियाणा और दिल्ली-एनसीआर में भी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में बारिश की चेतावनी जारी की है। लुधियाना में सुबह से ही भारी बारिश जारी है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंजाब के ज्यादातर जिलों में सुबह से ही काले बादल छाए हुए हैं। इस बीच, हिमाचल प्रदेश में आज फिर बारिश की खबर ने पंजाब को डरा दिया है। पहाड़ों से घग्गर में आने वाला पानी कम हो गया है, लेकिन हरियाणा से टांगरी और मारकंडा के रास्ते आ रहे पानी के कारण घग्गर सांस नहीं ले पा रही है।
3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश
पंजाब में लगातार भारी बारिश से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। अब भी मौसम विभाग ने अगले 3 दिनों तक पंजाब में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। 6 और 7 सितंबर के दौरान गुजरात क्षेत्र और पूर्वी राजस्थान में कई जगहों पर बहुत भारी बारिश की संभावना है।







