डेली संवाद, नई दिल्ली। Hyundai Aura SX: हुंडई इंडिया ने ऑरा की फ़ीचर लिस्ट को तुरंत प्रभाव से अपडेट कर दिया है। दरअसल, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने अपनी कॉम्पैक्ट सेडान Hyundai Aura के SX वेरिएंट को नए फीचर्स के साथ अपडेट किया है। यह SX वेरिएंट को टॉप-स्पेक Aura SX(O) के नीचे पेश किया जाता है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
अब यह पहले से ज्यादा फीचर्स से लैस हो गई है। इसमें अब प्रोजेक्टर हेडलैंप और फुली ऑटोमैटिक टेम्परेचर कंट्रोल (FATC) सिस्टम के साथ ही और भी कई फीचर्स के साथ लैस किया है। जाने इसकी कौन-से फीचर्स से लैस किया गया है और इसकी नई कीमतें क्या हैं?
Hyundai Aura की नई कीमतें

9,000 रुपये की बढ़ोतरी
Aura को नए फीचर्स देने के साथ ही SX वेरिएंट की कीमतों में 9,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। Aura SX 1.2 पेट्रोल MT की नई कीमत 8.24 लाख रुपये और Aura SX 1.2 CNG MT की कीमत 9.20 लाख रुपये कर दी गई है।
इसके पहले प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स केवल SX(O) और SX+ AMT ट्रिम्स में ही ऑफर किया जाता था। अब इन्हें SX ट्रिम में भी शामिल कर दिया गया है।
Hyundai Aura के नए फीचर्स
Aura SX वेरिएंट में प्रोजेक्टर हेडलैंप और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल को शामिल किया गया है। इन फीचर्स के अलावा, इसमें पहले से 20.25 सेमी (8-इंच) का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर कैमरा, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप के साथ स्मार्ट की, 15-इंच के डायमंड-कट अलॉय व्हील को ऑफर किया जाता रहा है।
Hyundai Aura का इंजन
Aura SX में पहले वाला ही 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को दिया गया है, जो 83hp की पावर और 114Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
इसका CNG ऑप्शन को भी इसी इंजन के साथ ऑफर किया जाता है, जो 69hp की पावर और 95Nm का टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आते हैं। वहीं, SX+ AMT वेरिएंट ऑटोमैटिक ऑप्शन के रूप में मिलता है।







