PR In Abroad: ये खूबसूरत देश लोगों को दे रहा है खास मौका, सिर्फ 52 हजार रुपए में मिलेगी PR

Muskaan Dogra
3 Min Read
PR In Ireland
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। PR In Abroad: अगर आप भी विदेश (Abroad) जाने के बारे में सोच रहे है और वहां जाकर बसने का सपना देख रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल भारत में बहुत सारे ऐसे लोग है जो विदेश जाने का अवसर ढूंढ रहे है उन लोगों के लिए अब एक खास मौका है।

कम पैसों में मिलेगी नागरिकता

दुनिया के बहुत सारे ऐसे देश है यहां जाने के लिए लाखों रुपए लग जाते है लेकिन आज हम आपको ऐसे देश के बारे में बताने लगे है यहां आप बहुत ही कम पैसों में जाकर वहां की नागरिकता हासिल कर सकते है। इस देश का नाम है आयरलैंड (Ireland)। बता दे कि आयरलैंड देश में आप सिर्फ 52,000 रुपए में वहां की Permanent Residency (PR) हासिल कर सकते है।

PR In Ireland
PR In Ireland

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

आयरलैंड (Ireland) का PR पाने के लिए आपको कम से कम 60 महीने यानी 5 साल तक आयरलैंड में कानूनी तौर पर रहना होगा। इसके साथ ही आपके पास वैलिड रोजगार परमिट होना चाहिए। वहीं जब आप आवेदन कर रहे हो तो आपके लिए नौकरी होनी चाहिए।

आपराधिक रिकॉर्ड होना चाहिए साफ

इसके साथ ही आपका आपराधिक रिकॉर्ड साफ होना चाहिए। साथ ही PR अप्लाई करने के लिए आपके पास इतनी आर्थिक स्थिरता हो कि आप खुद का खर्च चला सकें और आपने अब तक अपने सभी इमिग्रेशन नियमों (Immigration Rules) का पालन किया होना चाहिए।

PR In Ireland
PR In Ireland

अप्लाई करने के लिए प्रक्रिया

  • कम से कम 5 साल आयरलैंड में रहना, वैलिड परमिट होना और आर्थिक रूप से स्थिर होना चाहिए।
  • जरूरी डॉक्युमेंट साथ रखें – आवेदन फॉर्म, पासपोर्ट, आइरिश रेजिडेंस परमिट (IRP) कार्ड, पुराने रोजगार परमिट और रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट।
  • आवेदन जमा करें – Immigration Service Delivery (ISD) को सबमिट करें।
  • फिर फीस भरें – मंजूरी मिलने के 28 दिन के अंदर लगभग 500 यूरो (करीब 51,254 रु) जमा करनी होगी।
  • प्रोसेस का इंतजार करें – आमतौर पर 6-8 महीने लगते हैं।
  • रेजीडेंसी मिलेगी – मंजूर होने पर आपको Stamp 4 वीजा मिलेगा, जो लॉन्ग टर्म रेजीडेंसी का प्रूफ है।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मुस्कान डोगरा, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। वे क्राइम, राजनीति और लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 4 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने हरियाणा के महर्षि दयानंद युनिवर्सिटी से मास कॉम्यूनिकेशन की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *