Hazratbal Dargah: श्रीनगर में हजरतबल दरगाह में विवाद, अशोक चिन्ह की शिलापट्ट को तोड़ा गया

Daily Samvad
2 Min Read
Hazratbal Dargah Controversy

डेली संवाद, श्रीनगर। Hazratbal Dargah Srinagar Controversy News Update: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के श्रीनगर (Srinagar) में हजरतबल दरगाह में ईद-ए-मिलाद के मौके पर अशोक स्तंभ वाली एक नवनिर्मित शिलापट्ट को कुछ लोगों ने तोड़ दिया। जुमे की नमाज के बाद भीड़ शिलापट्ट के पास जमा हो गई और वक्फ बोर्ड के खिलाफ नारे लगाए और पत्थरबाजी की।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

इस घटना को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सदियों से, दरगाह हजरतबल जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र स्थल रहा है क्योंकि यहां पैगंबर मोहम्मद की निशानियां रखी हैं। इस हफ्ते की शुरुआत में, वक्फ बोर्ड ने करोड़ों रुपए खर्च करके हजरतबल दरगाह (Hazratbal Dargah) का रेनोवेशन करके उद्घाटन किया था।

राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक चिन्ह उकेरा

Hazratbal Dargah Controversy
Hazratbal Dargah Controversy

उद्घाटन शिलापट्ट पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह अशोक चिन्ह उकेरा गया था, जिसकी आलोचना की जा रही थी। नेशनल कॉन्फ्रेंस और अन्य विपक्षी दलों ने इसे धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ बताया। PDP नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया कि मुस्लिम समुदाय को जानबूझकर उकसाया जा रहा है।

प्रतीक चिन्ह लगाने की क्या जरूरत थी?

घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अबदुल्ला ने कहा कि मैंने कभी किसी धार्मिक स्थल पर राष्ट्रीय प्रतीक चिन्ह का इस्तेमाल होते नहीं देखा, तो हजरतबल दरगाह के पत्थर पर प्रतीक चिन्ह लगाने की क्या जरूरत थी? क्या सिर्फ काम ही काफी नहीं था?















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *