डेली संवाद, चंडीगढ़। Holiday in Punjab Flood Rainfall News Update: पंजाब में बाढ़ के संकट को देखते हुए स्कूल-कालेज और यूनिवर्सिटी में चल रही छुट्टी को लेकर पंजाब सरकार का नया आदेश जारी हुए है। पंजाब के शिक्षा मंत्री ने सोशल मीडिया में पोस्ट जारी करते हुए कहा कि सभी स्कूल- कॉलेज कल यानी 8 सितंबर से सामान्य रूप से खुलेंगे। हालांकि सरकारी स्कूल छात्रों के लिए 8 सिंतबर को भी बंद रहेंगे।
पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने फेसबुक पर पोस्ट शेयर किया है। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार 8 सितंबर को सरकारी स्कूल छात्रों के लिए बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा और यहां पर साफ सफाई का काम करना होगा। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 सितंबर को गुरदासपुर के दौरे पर आने वाले हैं। यहां वह बाढ़ से प्रभावित लोगों से मिलेंगे।

बांध से कई इलाकों को खतरा
वहीं, लुधियाना में सतलुज पर बना बांध अभी भी खतरा बना हुआ है, हालांकि इसी बीच फाजिल्का में गांवों को बाढ़ से बचाने के लिए प्रशासन ने एक अस्थायी बांध तैयार कर लिया है। इसके जरिए अब सतलुज का ज्यादा पानी पाकिस्तान की ओर मोड़ा जा रहा है, जिससे प्रभावित गांवों में राहत की उम्मीद जगी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
मौसम विभाग ने पंजाब के 7 जिलों- तरन तारन, जालंधर, कपूरथला, होशियारपुर, अमृतसर, गुरदासपुर और पठानकोट में दोपहर 12 बजे तक मध्यम बारिश का फ्लैश अलर्ट जारी किया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है।

लुधियाना के ससराली गांव में सतलुज पर बना बांध टूटने के खतरे में है। शुक्रवार आधी रात को कमजोर हुए इस बांध को बचाने के लिए आर्मी और NDRF की मदद से रिंग बांध बनाया गया था। लेकिन शनिवार को उस पर भी कटाव बढ़ गया, जिसके बाद अब तीसरा बांध बनाया जा रहा है।
शैक्षणिक संस्थानों को खोलने के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना एवं निर्देश
- राज्य के सभी सरकारी, निजी और सहायता प्राप्त स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय कल से सामान्य रूप से खुलेंगे। यदि कोई स्कूल या कॉलेज बाढ़ से प्रभावित होता है, तो उसे बंद करने का निर्णय संबंधित जिले के उपायुक्त द्वारा लिया जाएगा।
- निजी स्कूलों के प्रशासकों के लिए यह सुनिश्चित करना अनिवार्य होगा कि छात्रों और शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्कूल भवन और कक्षाएं पूरी तरह सुरक्षित हों।
- राज्य के सभी सरकारी स्कूल 8 सितंबर को छात्रों के लिए बंद रहेंगे। शिक्षक स्कूलों में उपस्थित रहेंगे और स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। एम.सी. पंचायतों, नगर परिषदों और निगमों के सहयोग से चलाया जाएगा।
- शिक्षकों द्वारा स्कूल भवनों का गहन निरीक्षण किया जाएगा। यदि कोई समस्या या दोष पाया जाता है, तो इसकी सूचना तुरंत जिले के उपायुक्त और इंजीनियरिंग विभाग को दी जाए।
- 9 सितंबर से सभी सरकारी स्कूल सामान्य रूप से खुलेंगे।






