डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू की अगुवाई में आदमपुर हलके से भाजपा के प्रभारी सेवा मुक्त एसपी हरविंदर सिंह डल्ली और उनकी टीम ने बाढ़ प्रभावित गांवों के लिए राहत सामाग्री भेजी। इस दौरान सुशील रिंकू ने राहत सामाग्री से भरे वाहनों को रवाना किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) ने बताया कि पंजाब इस समय भयंकर बाढ़ की चपेट में है। जिससे सभी को बचाव और राहत कार्य का हिस्सा बनना चाहिए। उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित इलाके के लोगों के लिए भोजन समेत रोजमर्रा की जरूरत वाली वस्तुएं और पशुओं के लिए चारे से भरे वाहन को रवाना किया गया है।

ये लोग रहे मौजूद
इस मौके पर पूर्व सांसद सुशील रिंकू के साथ हरविंदर सिंह डल्ली, प्रसिद्ध गायक नछत्तर गिल, वरिंदर कुमार, मंजीत सिंह, विक्की, सतनाम सिंह सैनी, रुबिका, इंद्रजीत मेहता, कुलविंदर सिंह, पवन कुमार भट्टी, सरवन सिंह डल्ली, विजय कुमार और राणा आदि मौजूद थे।






