Punjab Flood: राज्यसभा सांसद संजय सिंह और तरुनप्रीत सिंह सौंद द्वारा फाजिल्का का दौरा

Daily Samvad
3 Min Read
Rajya Sabha MP Sanjay Singh and Tarunpreet Singh Saund visit Fazilka
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: राज्यसभा सांसद संजय सिंह और पंजाब के पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद ने आज फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित सीमावर्ती गांवों का दौरा किया। दोनों नेताओं ने गुलाबा भैणी गांव में खुद लोगों को राहत सामग्री वितरित की।

PM Narendra Modi
PM Narendra Modi

प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे- PM

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि लगभग एक महीने से पंजाब बाढ़ से जूझ रहा है, लेकिन केंद्र सरकार अभी तक रिपोर्टों का इंतजार करने में लगी हुई है। उन्होंने उम्मीद जताई कि 9 सितंबर को प्रधानमंत्री पंजाब दौरे के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के लिए बड़ा राहत पैकेज घोषित करेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने यह भी कहा कि पंजाब का आरडीएफ, जीएसटी आदि का 60 हजार करोड़ रुपये भी केंद्र जल्द जारी करे। इस संबंध में प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान पहले ही केंद्र सरकार से यह मांग कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री भी दौरे पर आए थे, लेकिन अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई राहत नहीं भेजी गई है।

Industry Minister Tarunpreet Singh Sond
Tarunpreet Singh Sond

प्रभावित इलाकों में लोगों की सेवा में लगे हुए

पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने कहा कि जिले में राहत कार्य पूरी तेजी से जारी हैं। रविवार को उन्होंने अपना जन्मदिन बाढ़ प्रभावित लोगों की सेवा करके मनाया। उन्होंने खुद गुलाबा भैणी गांव के लोगों तक कंधों पर उठाकर रसद के थैले पहुंचाए। पिछले तीन दिन से वे फाजिल्का जिले के बाढ़ प्रभावित इलाकों में लोगों की सेवा में लगे हुए हैं।

उन्होंने बताया कि अब जब पानी घटने लगा है तो हमने अगली चुनौती के लिए भी तैयारी शुरू कर दी है। सौंद ने कहा कि पानी घटने के बाद पानी से होने वाली बीमारियां और हुए नुकसान का सर्वेक्षण प्रमुख चुनौतियां होंगी। सोंद ने कहा कि प्रभावित गांवों में मेडिकल टीमें, पशु चिकित्सा विभाग की टीमें और जिला प्रशासन की टीमें लगातार सक्रिय हैं और हर प्रभावित व्यक्ति तक राहत सामग्री की पहुँच सुनिश्चित की जा रही है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *