डेली संवाद, जालंधर। MLA Raman Arora Jalandhar News: जालंधर सैंट्रल हलके से विधायक रमन अरोड़ा को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि रमन अरोड़ा को छाती में दर्द होने की वजह से अमृतसर मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
दरअसल कुछ देर पहले रमन अरोड़ा (Raman Arora) को छाती में दर्द होने की शिकायत हुई, जिसके बाद जालंधर के सिविल अस्पताल उन्हें चैकअप के लिए ले जाया गया, लेकिन वहां हृदय रोग विशेषज्ञ न होने के चलते अमृतसर रैफर कर दिया गया है।

वसूली को लेकर नई एफआईआऱ
बता दें कि रमन अरोड़ा जोकि एक अन्य के, जोकि जबरन वसूली से जुड़ा है के चलते रिमांड पर चल रहे हैं, कोर्ट ने आज भी उनका 3 दिन का रिमांड बढ़ाया है। लेकिन ऐसे में अभी खबर आ रही है कि उनकी तबीयत खराब होने के चलते उन्हें अमृतसर मैडीकल कालेज शिफ्ट किया गया है।
अमृतसर अस्पताल रेफर
बताया जा रहा है कि पिछले तीन घंटे से विधायक सिविल अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में दाखिल थे, लेकिन डाक्टर न होने के कारण उन्हें इलाज नहीं मिल पाया। कुछ ही देर में उन्हें यहां से आधुनिक यंत्रों से लैस एंबुलेंस में ले जाया जाएगा।






