डेली संवाद, फरीदाबाद। AC Blast: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि घर में AC फटने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें माता-पिता और उनकी बेटी की मौत हो गई है।
AC का कंप्रेसर फटा
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में 4 मंजिला घर में AC का कंप्रेसर फट गया। इससे पहली मंजिल में आग लग गई। इसका धुआं दूसरी मंजिल में घुस गया। इसके कारण माता-पिता और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि बेटे ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मामला फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कॉलोनी का है यहां सचिन कपूर (50) अपने परिवार के साथ मकान की दूसरे मंजिल में किराए पर रहते थे। जबकि पहली मंजिल में मकान मालिक रहते हैं। सोमवर सुबह करीब 3 बजे मालिक के AC में शॉट सर्किट हो गया और कंप्रेसर फट गया। इससे मकान के एक हिस्से में आग लग गई।
दंपति समेत तीन लोगों की मौत
वहीं इसका धुआं दूसरी मंजिल में घुस गया। इससे दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में रहने वाले एक दंपति समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में मरने वालों में पति-पत्नी और उनकी बेटी शामिल हैं। बेटे ने दूसरी मंजिल से कूदकर अपनी जान बचाई। हालाँकि, ऊँचाई से कूदने के कारण उसके पैर में चोट लग गई।
मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू और बेटी सुजान के रूप में हुई है बेटा आर्यन घायल है। सूरजकुंड थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। वहीं घायल बेटे को ईलाज के लिए अस्पताल मं भर्ती करवाया गया है।







