डेली संवाद, हरिद्वार। Landslide on Haridwar-Rishikesh rail route: उत्तराखंड में हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर सोमवार सुबह काली मंदिर के पास लैंडस्लाइड हुई। पहाड़ी से बड़े-बड़े पत्थर ट्रैक पर बने लोहे के स्ट्रक्चर पर गिरे। इसके कारण स्ट्रक्चर क्षतिग्रस्त हो गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
उत्तराखंड (Uttarakhand) के हरिद्वार-ऋषिकेश रेल रूट पर मलबा ट्रैक पर आ गिरा। अब रूट बाधित है। कई ट्रेनों को रोक गया है। ट्रैक से मलबा हटाया जा रहा है।

पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया
लगातार हो रही बारिश से कर्णप्रयाग में अलकनंदा ओर पिंडर नदी का जलस्तर बढ़ गया है। संगम जाने वाले नमामिं गंगे के शवदाहगृह और प्रतीक्षालय, शौचालय पूरी तरह जलमग्न हो गए है जबकि मिनी सीवेज प्लांट की बुनियाद भी पूरी तरह जलमग्न हो गई है।

भूस्खलन की जद में लोग
नदी तट से लगे आवासीय भवनों में रहने वालो को पुलिस-प्रशासन द्वारा लगातार बढ़े जलस्तर के चलते सचेत किया जा रहा है साथ ही भूस्खलन की जद में बसासत परिवारों को भी पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षित रहने के लिए आगाह किया जा रहा है।






