डेली संवाद, पटियाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूल खुलने के बाद पहले दिन ही बच्चों से भरी स्कूल बस के साथ बड़ा हादसा हो गया है।
नाले में पलटी स्कूल की बस
मिली जानकारी के मुताबिक पटियाला (Patiala) जिले के नाभा के गांव दुलड्डी में बच्चों तो स्कूल ले जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि दुलड्डी गांव के पास एक निजी स्कूल की बस सड़क किनारे बने सेम नाले में पलट गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी कि सामने से अचानक एक गाड़ी आ गई। इस दौरान संतुलन खो जाने के कारण बस नाले में गिर गई। बस में सवार बच्चों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद शीशा तोड़कर सभी विद्यार्थियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्कूल का स्टाफ मौके पर पहुंच गया और बच्चों की मदद की। अभी बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे है वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस और मामले दर्ज कर जाँच शुरू कर दी गई है।







