डेली संवाद, अमेरिका। America News: अमेरिका (America) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिका में एक भारतीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है।
26 वर्षीय कपिल की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में हरियाणा (Haryana) के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक की पहचान ईश्वर का बेटा 26 वर्षीय कपिल के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि हरियाणा (Haryana) के जींद जिले के 26 वर्षीय युवक की अमेरिका (America) में गोली मार कर हत्या कर दी। मृतक अपने पिता का इकलौता बेटा और अढाई साल पहले 45 लाख रुपए खर्च कर डंकी रूट के रास्ते अमेरिका गया था।
सड़क किनारे पेशाब करने को किया मना
परिजनों के अनुसार कपिल अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में जहां काम करता था, वहां काले रंग का एक मूल अमेरिकी आया। यह मूल अमेरिकी सड़क किनारे पेशाब करने लगा, तो कपिल ने उसे ऐसा करने से मना कर दिया।
इस पर बात इतनी बढ़ गई की अमेरिकी मूल के युवक ने कपिल पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। इसमें कपिल की मौके पर मौत हो गई। बेटे की अमेरिका में मौत की जानकारी मिलते ही परिवार और रिश्तेदार मातम में डूब गए हैं।








