Punjab Cabinet Meeting: पंजाब में बाढ़ पीड़ितों को मान सरकार ने दी बड़ी राहत, कैबिनेट बैठक में लिए फैसले

Muskan Dogra
2 Min Read
CM Bhagwant Mann

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Cabinet Meeting: सीएम मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Mann) ने आज फोर्टिस अस्पताल से पंजाब कैबिनेट की बैठक (Punjab Cabinet Meeting) में वर्चुअल माध्यम से भाग लिया। इस दौरान कई अहम फैसले किए गए है।

प्रति एकड़ 20 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान

सीएम मान (Bhagwant Mann) ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार ने किसानों के लिए प्रति एकड़ 20 हजार रुपए मुआवजे का ऐलान किया, जिसे सीएम ने किसी भी राज्य द्वारा दिया जाने वाला सबसे अधिक मुआवजा बताया। मुआवजा चेक सीधे किसानों के हाथों में दिए जाएंगे।

Punjab Cabinet Meeting
Punjab Cabinet Meeting

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

इसके अलावा बाढ़ से मृतकों के परिवारों को 4 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही किसानों को सोसाइटियों या कॉपरेटिव बैंकों से लिए कर्ज की अदायगी में छह महीने की छूट भी दी गई है। इस अवधि में उन्हें किस्त नहीं देनी होगी। उन्हें ब्याज में भी छूट दी जाएगी।

Punjab Cabinet Meeting
Punjab Cabinet Meeting

वहीं नदियों के किनारे जमीन वाले किसानों को मिट्टी उठाने की अनुमति दी जा रही है। किसान अपनी इच्छानुसार मिट्टी भी बेच सकते हैं। जिन परिवारों के घर बर्बाद हो गए हैं, या पानी में बह गए हैं। उनका सर्वे करवाया जाएगा और नुकसान का आकलन होते ही सरकार वित्तीय सहायता सरकार द्वारा दी जाएगी।

स्वास्थ्य और सफाई अभियान

Punjab Cabinet Meeting
Punjab Cabinet Meeting

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ी संख्या में पशु और मछली पालन से जुड़े लोगों का नुकसान हुआ है सरकार इसकी भरपाई करेगी साथ ही, पशुओं के लिए विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। वहीं बाढ़ के बाद बीमारियों से बचाव के लिए लगभग 1700 गांवों और 300 शहरी क्षेत्रों में फॉगिंग मशीनें लगाई जाएंगी और हर गांव में क्लीनिक लगाकर डॉक्टरों की टीम भेजी जाएगी।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *